₹12 लाख 75 हज़ार तक टैक्स फ्री हो जाएगी आपकी इनकम, इस बजट में है आपके लिए…

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में इनकम टैक्स में बड़ी राहत दी है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अब 12 लाख की सालाना कमाई पर इनकम टैक्स देने की ज़रूरत नहीं होगी। जबकि स्‍टैंडर्ड डिडक्‍शन को 75000 रुपये रखा गया है।

सीतारमण ने कहा, “7,00,000 रुपये तक की कुल आय वाले शख्स को नई कर व्यवस्था के तहत छूट के कारण कोई कर नहीं देना पड़ता है। नई व्यवस्था के तहत लोगों के लिए छूट बढ़ाने का प्रस्ताव है ताकि यदि उनकी कुल आय 12,00,000 तक है तो उन्हें कर का भुगतान नहीं करना पड़ेगा। नई कर व्यवस्था के तहत पहले प्रदान की गई राहत 12,00,000 से थोड़ी अधिक की आय के लिए भी लागू है।” 

इसके अलावा वेतनभोगियों को 75,000 रुपए तक टैक्स में स्टैंडर्ड डिडेक्शन भी मिलेगा जिससे यह सीमा बढ़कर 12 लाख 75 हज़ार रुपए हो जाएगी। इस एलान को मध्यम वर्ग के लिए बड़ी राहत के तौर पर देखा जा रहा है

क्या होंगे टैक्स स्लैब?

सीतारमण ने बजट में नई कर व्यवस्था के तहत नए स्लैब और कर दरों का एलान किया है। इनमें 0-4 लाख रुपए तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा जबकि 4-8 लाख रुपए तक की आय पर 5% टैक्स लगेगा। साथ ही, 8-12 लाख रुपए तक की आय पर 10%, 12-16 लाख रुपए तक की आय पर 15%, 16-20 लाख रुपए तक की आय पर 20%, 20-24 लाख रुपए तक की आय पर 25% और 24 लाख रुपए से अधिक की आय पर 30% का टैक्स लगेगा

सरकार द्वारा बजट में पेश किए गए नए स्लैब

सीतारमण ने बजट भाषण के दौरान जैसे ही 12 लाख रुपए तक की आय को इनकम टैक्स फ्री बनाने का ऐलान किया तो सांसदों ने मेज थपथपाकर उनके इस फैसले को सराहा था। कई नेताओं और मंत्रियों ने इनकम से जुड़े इस फैसले को आम जन के लिए बड़ी राहत बताया है और सरकार को इसके लिए धन्यवाद दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल