अंकल, हमारे सर को मत भेजिए..! मैनपुरी में टीचर का ट्रांसफर रुकवाने के लिए DM के पास पहुंचे नन्हें छात्र

मैनपुरी में थाना औंछा क्षेत्र के ग्राम ठाकुरपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षक मनीष के तबादले की खबर ने पूरे गांव के बच्चों और अभिभावकों को झकझोर कर रख दिया है। अपने प्रिय शिक्षक को खोने के डर से मासूम छात्र-छात्राएं अपने परिवार और ग्रामीणों के साथ जिला मुख्यालय पहुंच गए और जिलाधिकारी कार्यालय में भावुक अपील कर इस तबादले को रुकवाने की कोशिश की।

जैसे ही शिक्षक मनीष के तबादले की सूचना गांव में फैली, बच्चों के चेहरे से मुस्कान गायब हो गई। स्कूल में पढ़ने वाले कई बच्चे उदास हो गए और कुछ ने तो स्कूल आने में भी रुचि दिखाना बंद कर दी। बच्चों का कहना था कि शिक्षक मनीष सिर्फ पढ़ाते नहीं हैं, बल्कि उन्हें समझते हैं और हर छात्र पर व्यक्तिगत ध्यान देते हैं। उनका कहना था कि उनके शिक्षक का पढ़ाने का तरीका इतना सरल और प्रभावी है कि कमजोर बच्चे भी तेजी से पढ़ाई में आगे बढ़ रहे हैं। बच्चों में पढ़ने का उत्साह जगा है और स्कूल का माहौल पूरी तरह बदल गया है। ऐसे शिक्षक का तबादला बच्चों के भविष्य पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है।

ग्रामीण महिलाएं भी इस खबर से आहत हैं। रेखा देवी ने बताया कि शिक्षक मनीष बच्चों को बहुत ही लगन और प्यार के साथ पढ़ाते हैं। उनकी पढ़ाने की शैली इतनी सहज और प्रभावशाली है कि बच्चे न सिर्फ जल्दी सीखते हैं, बल्कि उनमें पढ़ने का आनंद भी बढ़ा है। उनका मानना है कि यदि ऐसे शिक्षक का तबादला हो गया, तो बच्चे अपने स्वाभाविक उत्साह और सीखने के जज्बे को खो सकते हैं।

बच्चों और अभिभावकों की यह मासूम और भावुक अपील सुनकर जिला मुख्यालय पर मौजूद अधिकारी और कर्मचारी भी भावुक हो गए। बच्चों की बातों को गंभीरता से सुनते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि इस प्रकरण की पूरी जांच कराई जाए। उन्होंने वादा किया कि उनके आदेशानुसार उचित कार्रवाई की जाएगी और बच्चे अपने शिक्षक मनीष से वंचित न रहें, इसकी व्यवस्था की जाएगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षक का काम सिर्फ पढ़ाना नहीं, बल्कि अपनी संवेदनशीलता और कर्तव्यनिष्ठा के साथ बच्चों का मार्गदर्शन और प्रेरणा बनना भी है। उन्होंने बच्चों और अभिभावकों को भरोसा दिलाया कि इस मामले में त्वरित कदम उठाए जाएंगे ताकि बच्चों का भविष्य सुरक्षित रहे।

यह भी पढ़े : UP Board Exams : हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के प्री बोर्ड एग्जाम आज से शुरू, असल परीक्षा की तैयारी परखेंगे छात्र

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें