लवर से मिलने आए युवक को मिली खौफनाक सजा, लोगो ने निर्वस्त्र कर पीटा फिर कराया मुंडन

पालनपुर. ये मामला बीते शनिवार का है जब देर रात मोटी डुगडोल गांव का युवा प्रवीण भाई ठाकोर किराए के वाहन से राजस्थान के खाखरिया जाने के लिए निकला। जब वह धानेरा कुंडी के पास पहुंचा, तो उसके वाहन को रोककर कुछ लोगों ने उसे लाठी से खूब पीटा। उसके बाद उसे राजस्थान के भमरिया गांव ले जाकर उसे निर्वस्त्र कर उसका मुुंडन कर दिया।

प्रेेमिका से मिलने पहुंचा था राजस्थान
प्रवीण अपनी प्रेमिका से मिलने राजस्थान के खाखरिया पहुंचा था। इसकी जानकारी प्रेमिका के घर वालों को हो गई। इसलिए उसके वाहन को रोककर उस पर हमला किया गया। प्रवीण भाई ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में की। जिससे पुलिस ने 4 लोगों की धरपकड़ की।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें