
मेरठ/सरधना। छबड़िया गांव में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। संघर्ष के दौरान एक पक्ष ने ताबड़तोड़ फायरिंग और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इसमें एक युवक की मौत हो गई। मृतक के भाई समेत कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। संघर्ष की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को उपचार के लिए भेजा। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस तैनात कर दी गई है। भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में मृतक का अंतिम संस्कार किया गया। ग्राम छबड़िया निवासी ओमवीर व संदीप के बीच चकरोड को लेकर विवाद चला आ रहा है। हाल ही में ओमवीर पक्ष ने चकरोड पर एक पिलर गाड़कर रास्ते को अवरोध कर दिया था। इसको लेकर तनाव बढ़ गया। शनिवार दोपहर संदीप पक्ष ने पिलर उखाड़कर रास्ता खोल दिया। दोपहर में ही दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई। शाम को दोनों हथियार लेकर आमने-सामने आ गए और उनके बीच जमकर संघर्ष हुआ। धारदार हथियार के साथ फायरिंग भी की गई, जिसमें एक गोली संदीप (48) पुत्र महिपाल के पेट में जा लगी। वहां मौजूद संदीप के भाई प्रदीप व वीरेंद्र भी गोली लगने से घायल हो गए। दोनों को मेरठ रेफर कर दिया गया, जहां चिकित्सकों ने संदीप को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंचे आला अफसर घटना की सूचना पर थाना सरधना पुलिस के अलावा एसपी देहात व एसएसपी भी घटनास्थल पहुंचे और मामले की जानकारी ली। इस संबंध में मृतक के पिता की ओर से तीन महिलाओं सहित सात को नामजद करते हुए तहरीर दी गई है पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस फोर्स की मौजूदगी में हुआ अंतिम संस्कार रविवार दोपहर पुलिस की मौजूदगी में संदीप का अंतिम संस्कार किया गया। गांव में तनाव का माहौल देखते हुए पुलिस को तैनात किया गया है। सूत्रों के अनुसार इस मामले में पुलिस ने दो महिलाओं सहित तीन को हिरासत में ले लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। वर्जन इस बारे में एसपी देहात केशव कुमार ने कहा, दो पक्षों में चकरोड को लेकर विवाद हुआ था। आपस में हुई फायरिंग के दौरान एक युवक की मौत हो गई है। मुकदमा दर्ज हो गया है, कुछ लोगों को हिरासत में लिया हुआ है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।










