कौशांबी। सरायअकिल क्षेत्र के हसनपुर गांव में शनिवार दोपहर एक युवक ने घर के अंदर फंदे से लटककर जान दे दी। युवक अपनी पत्नी व तीन बच्चों को ससुराल छोड़कर घर लौटा था। परिजनों के मुताबिक, युवक शराब पीकर घर आया था। घटना से परिजनों में कोहराम मचा है और रो -रोकर बुरा हाल है। परिवार के लोग घटना के पीछे सही कारण को नहीं बता पा रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
युवक अपनी पत्नी व तीन बच्चों का करता था भरण-पोषण –
हसनपुर गांव निवासी मुन्नालाल ने बताया कि उसका 35 वर्षीय बेटा संदीप मजदूरी करके अपनी पत्नी सीता व तीन बच्चों अमन, अनुज व सोनपरी का भरण-पोषण करता था। शुक्रवार को उसने पत्नी व बच्चों को साथ लेकर अपनी ससुराल कौशांबी क्षेत्र के ऐगवां जाने का प्लान बनाया।
पत्नी व बच्चों को ससुराल छोड़कर घर लौटा था युवक –
शनिवार सुबह ही वह पत्नी व बच्चों को ससुराल में छोड़ने के बाद घर लौटा था। मुन्ना लाल के मुताबिक, संदीप शराब पीकर घर आया था। घर आने के बाद वह किसी से कुछ बताए अपने कमरे में चला गया। काफी देर तक संदीप कमरे से बाहर नहीं निकला तो स्वजन उसे बुलाने पहुंचे।
कमरे में परिजन पहुंचे तो नजारा देख पैरों तले खिसक गई जमीन –
इसके बाद वहां का नाजरा देख परिजनों के पैरों तले जमीन सरक गई। संदीप का शव कमरे में फंदे से लटक रहा था। घटना से स्वजन में कोहराम मच गया। सूचना पर पत्नी सीता बच्चों को लेकर अपने मायके से वापस ससुराल आ गई। वह भी घटना के बाबत कुछ नहीं बता पा रही थी।
युवक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा –
इस बाबत इंस्पेक्टर सुनील सिंह का कहना है कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना के कारण के बारे में स्वजन कुछ नहीं बता पाए। मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।