सोनभद्र । राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने एक दिन पूर्व हुए युवक के हत्या के मामले में दो सगे भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक युवक का एकतरफा प्रेम हत्या करने वाले दोनों सगे भाइयों के बहन से था। पुलिस क्षेत्राधिकारी डा० चारु द्विवेदी ने शनिवार को बताया की एक दिन पूर्व गोरी निस्फ गांव में 25 वर्षीय अमित सिंह का शव मिलने की सूचना मिली।
सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। मृतक युवक के पिता रमाशंकर सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मेरे लड़के अमित सिंह उर्फ राजा उम्र करीब 25 वर्ष को उनके घर के बगल के ही नन्दलाल के पुत्र राहुल, बंटी व उनकी पुत्री द्वारा रात में उठाकर ले गए और उसे मारपीट कर हत्या कर दिया और शव को बाउली में फेंक दिया।
पुलिस टीम ने इस तहरीर पर जांच किया और दोनों सगे भाइयों राहुल व समीर को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में गिरफ्तार दोनों भाइयों ने बताया की मृतक अमित सिंह उर्फ राजा एक वर्ष से हमारी बहन के पीछे पड़ा हुआ था और हमेशा हमारी बहन को फोन करता था और परेशान करता था। 30जनवरी की रात मृतक अमित सिंह शराब के नशे में हमारे घर आया और हमारी बहन से मिलने का जिद करने लगा।
हम लोगों ने मना किया लेकिन वो लगातार दरवाजा खटखटाने लगा। बहुत समझाने के बाद जब अमित नहीं माना तब हम दोनों भाई अपने परिवार के बेइज्जती के डर से उसे खेत में ले जाकर मारा पीटा और पानी से भरे बाउली में फेंक दिया। पुलिस टीम ने बताया कि प्रेम प्रंसग में हुए इस हत्याकांड में दो सगे भाइयों राहुल कुमार व समीर पुत्र नंदलाल को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।