बहराइच l थाना रिसिया क्षेत्र अंतर्गत मामला जमुनहा मार्ग पर बने बिटाना चंद्रावाती हॉस्पिटल का है। जहां पर घायल युवक का 11 दिन से इलाज के बाद उसकी मौत हो जाने पर परिजनों और ग्रामीणों का गुस्सा फूटा और डॉक्टरों के खिलाफ धनउगाही और लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए सड़क पर जमकर विरोध प्रदर्शन करने लगे।
सड़क दुर्घटना में घायल युवक का पिछले 11 दिनों से इलाज चल रहा था। परिजनों के मुताबिक थाना रिसिया क्षेत्र के फ़तना गांव निवासी पट्टे पुत्र त्रिभवन जो रस्तोगी भट्टे पर काम करता था और 22 जनवरी को जब वह मोटरसाइकिल से सुबह डीजल लेने के लिए जा रहा था तभी सामने से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप ने उसे जोरदार ठोकर मार दी। सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक पट्टे गंभीर रूप से घायल हो गया।
आनन फानन में बिटाना एंड चंद्रावती हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। पिछले 11 दिनों से अस्पताल में इलाज चल रहा था। परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया कि पिछले 11 दिनों से घर वालों को मरीज से मिलने नहीं दिया गया परिजनों से 6 यूनिट ब्लड भी लिए गए वहीं 9 लाख रुपए वसूल गए।
मृतक की पत्नी का कहना है कि मेरा पति पहले ही मर गया था पैसे लेने के लिए उसे दिखावटी इलाज किया जा रहा था। इसी में 2 बीघा जमीन भी बिक गई। बीते शनिवार को हॉस्पिटल से मरीज को बाहर निकाला गया। परिजनों के मुताबिक मरीज मृत निकला। परजिनों ने हॉस्पिटल को सीज करने की मांग की है। खबर लिखने तक बॉडी पोस्टमार्टम हाउस में थी l