
Marry with His Son’s Friend : एक अनोखी और हैरान कर देने वाली प्रेम कहानी सामने आई है, जिसमें एक महिला ने अपने बेटे के दोस्त से ही शादी कर ली है। यह मामला देश के टॉप कारोबारियों में शुमार सिस्टर जिन का है, जिनकी उम्र 50 वर्ष है। उन्होंने अपने बेटे के क्लास में पढ़ने वाले दोस्त डेफू के साथ शादी रचाई है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि शादी के महज कुछ ही दिनों पहले ही महिला बेटे के दोस्त से प्रेग्नेंट भी हो गई थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सिस्टर जिन चीन की एक प्रसिद्ध कारोबारी हैं। उनके बेटे का दोस्त डेफू एक दिन उनके घर पर लंच के दौरान मिला था, जहां उसने महिला के खाने की खूब प्रशंसा की। वह उस समय उनके घर पर ही एक सप्ताह तक रहा। इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और आखिरकार दोनों ने शादी कर ली।
सिस्टर जिन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं, जिसमें वह अपने नए पति के साथ खुश नजर आ रही हैं। उन्होंने बताया कि उनका पहले भी एक शादी हो चुकी है, जो 30 की उम्र में तलाक में बदल गई। उसके बाद उन्होंने अपने बेटे को अकेले ही पाला। अब इस उम्र में उन्हें फिर से अपना प्यार मिल गया है।
उनके बेटे ने भी इस नए रिश्ते का समर्थन किया है और कहा कि वह उनके फैसले में उनका साथ देंगे। हालांकि, पहले सिस्टर जिन को एज गैप और हाइट के फर्क के कारण इस रिश्ते को लेकर संदेह था, लेकिन प्यार ने दोनों को साथ ला दिया।
जैसे-जैसे शादी की खबर फैल रही है, वैसे-वैसे सोशल मीडिया पर लोग अपनी राय व्यक्त कर रहे हैं। कुछ यूजर्स का मानना है कि यह कहानी जानबूझकर ध्यान आकर्षित करने की कोशिश है, तो वहीं कुछ का कहना है कि समय ही बताएगा कि इनका प्यार कैसा रहेगा।