फूफा के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे हैं युवक की सड़क हादसे में मौत: दूसरा घायल

बरेली। देवरनिया से फूफा के अंतिम संस्कार में बाइक पर सवार होकर बरेली आ रहे दो भाइयों को टैंकर ने टक्कर मार दी। जिसमें दोनों भाई सड़क हादसे में घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया।इस बीच एक युवक नें रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।

थाना देवरनिया क्षेत्र के गरगईया निवासी मोहम्मद शाहिद व ताहिर पुत्र अली हसन बाइक पर सवार होकर अपने फूफा के अंतिम संस्कार में शामिल होने बरेली आ रहे थे। रास्तें में इज्जत नगर डाकखाना के पास पीछे से टैंकर ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। जिसमें शाहिद और ताहिर दोनों भाई घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

इस बीच डॉक्टर ने मोहम्मद शाहिद को मृत घोषित कर दिया। वही दूसरे भाई ताहिर के कम चोट आई है। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने टैंकर को पुलिस के हवाले कर दिया था ड्राइवर फरार हो गया था। मृतक मोहम्मद शाहिद आठ भाई ,एक बहन है।पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम को भेजा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग फिर मुश्किलों में एअर इंडिया भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी का आरोप