गर्मी में भी मिलेगी सर्दी जैसी राहत! जानिए ये कमाल के कूलर टिप्स

देशभर में गर्मी ने दस्तक दे दी है और पसीने से हालत खराब होने लगी है। ऐसे में AC नहीं, तो कम से कम कूलर को ही ऐसा बना लीजिए कि ठंड में कंबल ओढ़ने का मन करे! हम आपके लिए कुछ आसान लेकिन बेहद कारगर टिप्स लेकर आए हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपने कूलर से ज्यादा से ज्यादा ठंडक पा सकते हैं।

1. सबसे पहले कूलर को अच्छे से साफ करें

सर्दियों में बंद पड़ा कूलर धूल-मिट्टी से भर जाता है, खासतौर पर उसके पैड्स। कूलर इस्तेमाल करने से पहले उसे अच्छी तरह साफ कर लें। अगर पैड्स बहुत खराब हो गए हैं तो नए लगवा लें। साथ ही पंखा और पानी का पंप भी चेक कर लें कि सही से चल रहा है या नहीं।

2. हनीकॉम्ब पैड्स लगवाएं

कूलर की कूलिंग का सबसे बड़ा राज उसके पैड्स में होता है। अगर आप नार्मल घास की जगह हनीकॉम्ब पैड्स का इस्तेमाल करते हैं तो ठंडक 2-3 गुना ज्यादा मिलेगी। हां, ये थोड़े महंगे होते हैं, लेकिन असर जबरदस्त होता है।

3. पानी की सही व्यवस्था रखें

कूलर में पानी की मात्रा बिल्कुल सही होनी चाहिए। बहुत कम पानी से ना सिर्फ कूलिंग घटती है, बल्कि पंप भी खराब हो सकता है। इसलिए पानी हमेशा लेवल में भरें और समय-समय पर चेक करते रहें।

4. खुले में रखें कूलर

अगर आप चाहते हैं कि कूलर अच्छे से ठंडी हवा दे, तो उसे खुली जगह पर रखें – जैसे खिड़की या दरवाजे के पास। इससे बाहर की ताजी हवा अंदर खिंचती है और कमरा जल्दी ठंडा होता है। कूलर को अगर कमरे के अंदर बंद जगह में रखेंगे, तो वो गर्म हवा ही बार-बार घुमाएगा।

अगर आप इन आसान और असरदार टिप्स को फॉलो करते हैं, तो यकीन मानिए – इस गर्मी में आपको AC की जरूरत ही महसूस नहीं होगी! तो तैयार हो जाइए, कूलर से सर्दी वाला मजा लेने के लिए!

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर