प्रोजेक्टर के ये फायदे तो आपने सोचे ही नहीं होंगे, जान लिए तो टीवी को भूल जाएंगे

लंबे समय तक टीवी लोगों की पहली पसंद रहा है, लेकिन अब प्रोजेक्टर तेजी से उसकी जगह लेते नजर आ रहे हैं। बदलती टेक्नोलॉजी और लाइफस्टाइल के साथ लोग अब बड़े स्क्रीन अनुभव और पोर्टेबिलिटी को ज्यादा महत्व देने लगे हैं। यही वजह है कि हाल के वर्षों में प्रोजेक्टर की लोकप्रियता बढ़ी है और कई लोग टीवी की बजाय प्रोजेक्टर पर मोटा खर्च करने लगे हैं।

प्रोजेक्टर का सबसे बड़ा फायदा इसकी बड़ी स्क्रीन है। टीवी आमतौर पर अपनी फिजिकल साइज तक ही सीमित रहते हैं, जबकि प्रोजेक्टर की मदद से 100 इंच या उससे भी बड़ी स्क्रीन पर कंटेंट देखा जा सकता है। अब बाजार में HD और फुल HD प्रोजेक्टर भी उपलब्ध हैं, जो शानदार और डिटेल्ड विजुअल एक्सपीरियंस देते हैं, जिससे मूवी या मैच देखने का मजा दोगुना हो जाता है।

पोर्टेबिलिटी भी प्रोजेक्टर को टीवी से आगे ले जाती है। बड़े साइज के टीवी को एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट करना काफी मुश्किल होता है। वहीं प्रोजेक्टर हल्के और कॉम्पैक्ट होते हैं, जिन्हें आसानी से कहीं भी ले जाया जा सकता है। आप इन्हें घर के अंदर ही नहीं, बल्कि आउटडोर मूवी नाइट या पार्टी में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

अब प्रोजेक्टर भी स्मार्ट हो गए हैं। कई नए प्रोजेक्टर में गूगल टीवी जैसी स्मार्ट फंक्शनलिटी मिलने लगी है। इसकी मदद से आप नेटफ्लिक्स, यूट्यूब, प्राइम वीडियो जैसी स्ट्रीमिंग सर्विसेज का इस्तेमाल कर सकते हैं और गूगल प्ले स्टोर से ऐप्स भी डाउनलोड कर सकते हैं, ठीक स्मार्ट टीवी की तरह।

जगह की बचत के मामले में भी प्रोजेक्टर टीवी से बेहतर साबित होते हैं। टीवी लगाने के लिए दीवार या स्टैंड की जरूरत होती है, जो कमरे की जगह और लुक दोनों पर असर डालता है। वहीं प्रोजेक्टर को टेबल, दीवार या छत पर आसानी से माउंट किया जा सकता है, जिससे आपके कमरे में ज्यादा स्पेस और साफ-सुथरा लुक मिलता है।

व्यूइंग एंगल के लिहाज से भी प्रोजेक्टर का अनुभव बेहतर होता है। टीवी में साइड से देखने पर स्क्रीन की क्वालिटी प्रभावित हो सकती है, जबकि प्रोजेक्टर में ऐसा कम होता है। इसके अलावा, प्रोजेक्टर को आप अपनी बैठने की व्यवस्था के अनुसार एडजस्ट कर सकते हैं, जिससे हर एंगल से देखने में सुविधा रहती है। यही वजह है कि अब कई लोग टीवी को छोड़कर प्रोजेक्टर को अपनी पहली पसंद बना रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें