IGNOU में अभी भी ले सकते हैं एडमिशन, बढ़ गई अंतिम तारीख

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) में दाखिला लेने की सोच रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। इग्नू ने विभिन्न पाठ्यक्रमों में एडमिशन लेने की अंतिम तारीख को आगे बढ़ा दिया है।

नई दिल्ली द्वारा सीएमजी राजकीय महिला महाविद्यालय भोडिया खेड़ा में संचालित स्टडी सेंटर 1031 के कोऑर्डिनेटर डॉ. गुरनाम चंद ने बताया कि शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा इग्नू में विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले की अंतिम तिथि बढ़ाकर 15 फरवरी कर दी गई है।

उन्होंने बताया कि सभी पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 फरवरी है। इग्नू द्वारा पेश किए गए पाठ्यक्रम अब पाठ्यक्रम जनवरी 2025 के लिए है और छात्र अपनी पसंद के विषय का चयन कर सकते हैं जो मुक्त एवं दुरुस्त माध्यम से होगा। इसमें दाखिले के लिए अधिकतम आयु की कोई सीमा नहीं है। उन्होंने कहा कि छात्र स्नातक डिग्री व कोर्स के अलावा स्नातकोत्तर, पीजी डिप्लोमा एंड सर्टिफिकेट के कार्यक्रम में दाखिला ले सकते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल