
बेंगलुरु। शहर के चंद्रा सुवर्णा लेआउट पार्क में एक हिंदू युवक और मुस्लिम युवती के साथ मारपीट और धमकाने का मामला सामने आया है। घटना का 2 मिनट 14 सेकंड का वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
वीडियो में दिखा युवक-युवती से पूछताछ और धमकियाँ
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक समूह पार्क में बैठे युवक और युवती के पास पहुंचता है। युवती बुर्का पहने हुई है। एक व्यक्ति वीडियो रिकॉर्ड करते हुए युवती से उसका नाम पूछता है और धमकी भरे अंदाज़ में कहता है:
“तुम मुसलमान हो, वो हिंदू है। दोनों एक साथ कैसे बैठ सकते हैं?”
जब युवती घबराकर युवक के पीछे छिपने की कोशिश करती है, तो समूह के सदस्य उस पर दबाव बनाते हैं और बार-बार उसका नाम पूछते हैं। एक आरोपी कहता है:
“अगर तुम्हें ऐसा करना है, तो बुर्का पहनना बंद करो। ये हमारे समुदाय की लड़की है। मुझे मेरा बुर्का दे दो।”
शब्दों की मर्यादा लांघी, मारपीट की कोशिश भी की गई
पीड़ित युवती और युवक के अनुसार, आरोपियों ने उनके साथ गाली-गलौज की और हमला करने की भी कोशिश की। युवती ने खुद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद कार्रवाई की गई।
🚓 पुलिस की त्वरित कार्रवाई, चार आरोपी गिरफ्तार
डीसीपी एस. गिरीश ने बताया:
“लड़का और लड़की पार्क के सामने बाइक पर बैठे थे। तभी 4-5 लोगों का एक समूह वहां पहुंचा और दोनों से पूछताछ करने लगा। युवती बुर्का पहने थी, जिस पर उन्होंने सवाल उठाए।”
युवती की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।
सांप्रदायिक सौहार्द पर सवाल
यह घटना सिर्फ एक पार्क में हुई मारपीट नहीं, बल्कि सांप्रदायिक सौहार्द और व्यक्तिगत स्वतंत्रता पर भी बड़ा सवाल उठाती है। युवक और युवती दोनों बालिग हैं और दोस्त होने के नाते सार्वजनिक स्थान पर मिलना कोई अपराध नहीं है। इस तरह की घटनाएं समाज में भय और असहिष्णुता फैलाने का काम करती हैं।
कानूनी कार्रवाई जारी
बेंगलुरु पुलिस का कहना है कि दोषियों को कानून के मुताबिक सख्त सजा दी जाएगी और शहर में किसी को भी जाति, धर्म या लिंग के आधार पर भय फैलाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।