योगी बोले- ‘एक जनपद-एक व्यंजन’ होगा इस वर्ष का प्रमुख आकर्षण

Lucknow : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि उत्तर प्रदेश दिवस–2026 इस बार केवल एक औपचारिक आयोजन नहीं, बल्कि भव्य जनोत्सव के रूप में मनाया जाएगा। 24 से 26 जनवरी 2026 तक चलने वाले इस आयोजन में प्रदेश की सांस्कृतिक विविधता, विकास यात्रा और जनभागीदारी को एक साझा मंच पर प्रस्तुत किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने बुधवार को यूपी दिवस की तैयारियों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि आयोजन में प्रदेश की आत्मा और पहचान हर स्तर पर दिखाई देनी चाहिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश दिवस प्रदेश की उपलब्धियों, संभावनाओं और गौरवशाली विरासत को जनसहयोग के साथ प्रदर्शित करने का अवसर है। इस वर्ष मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की गरिमामयी उपस्थिति आयोजन को राष्ट्रीय स्तर पर विशिष्ट पहचान देगी। उन्होंने सभी व्यवस्थाओं को गरिमा, अनुशासन और समयबद्धता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए।

मुख्य समारोह राजधानी लखनऊ स्थित राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर आयोजित किया जाएगा। इसका सीधा प्रसारण प्रदेश के सभी जनपदों में किया जाएगा, ताकि उत्तर प्रदेश दिवस का उत्सव एक साथ पूरे राज्य में मनाया जा सके। बैठक में बताया गया कि इस अवसर पर ‘विकसित भारत–विकसित उत्तर प्रदेश’ थीम पर आधारित विशेष प्रदर्शनी और शिल्प मेला भी लगाया जाएगा, जिसमें बुनियादी ढांचे, उद्योग, कृषि, नवाचार, महिला सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता की उपलब्धियों को दर्शाया जाएगा।

इस वर्ष आयोजन का सबसे बड़ा आकर्षण ‘एक जनपद–एक व्यंजन’ होगा। इसके तहत प्रदेश के हर जिले के पारंपरिक और विशिष्ट व्यंजन एक ही परिसर में उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे आगंतुक उत्तर प्रदेश के विविध स्वाद और खानपान संस्कृति से परिचित हो सकेंगे।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि संस्कृति उत्सव 2025-26 के तहत प्रस्तावित सांस्कृतिक कार्यक्रमों को उत्तर प्रदेश दिवस से प्रभावी रूप से जोड़ा जाए। लोक, शास्त्रीय और समकालीन कला रूपों को मंच प्रदान किया जाए और कलाकारों व दर्शकों के लिए समुचित सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं।

उन्होंने यह भी कहा कि 24 जनवरी को आयोजित मुख्य समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले सभी जनपदों के गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित किया जाए, ताकि प्रदेश की सामूहिक उपलब्धियों का सम्मान हो सके। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि उत्तर प्रदेश दिवस–2026 ऐसा आयोजन बने, जो प्रदेश की संस्कृति, स्वाद, शिल्प और विकास दृष्टि को एक साथ प्रस्तुत करे और हर आगंतुक के लिए प्रेरणादायी व स्मरणीय अनुभव बने।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें