लखनऊ। योगी सरकार ने विभागीय अधिकारियों के लिए कैबिनेट के सामने प्रेजेंटेशन के नियम तय किए हैं। अब सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव या प्रमुख सचिव जैसे सीनियर अधिकारी प्रेजेंटेशन देंगे। इसके लिए 30 मिनट का समय तय किया गया है। इस 30 मिनट में ही विभाग का परिचय और अगले 100 दिन और 6 महीने की कार्ययोजना बतानी होगी।
5 मार्च से शुरु प्रेजेंटेशन
विभागों का प्रेजेंटेशन 5 मार्च से शुरु होगा। सीएम की मौजूदगी में होने- वाले इस प्रेजेंटेशन में विभाग के मंत्री भी मौजूद रहेंगे। सीएम ने कामकाज में मंत्रियों की सक्रियता रहे और विभाग के प्रदर्शन के प्रति जवाबदेही भी तय की है। मुख्य सचिव ने सभी विभागों के अधिकारियों को नई नियमावली भेज दी है।
10 मिनट में विभाग बताएगा 100 दिन की कार्य योजना
इसकी जानकारी भी देनी होगी। अगले 10 मिनट में विभाग की एक साल, दो साल और 5 साल की कार्य योजना भी बतानी होगी। अगले 5 साल में विभाग कैसे काम करेगा और योजनाओं के लिए रिसोर्सेज क्या होंगे? इसकी जानकारी भी देनी होगी।
विभागाध्यक्षों को करना होगा कार्यालयों का निरीक्षण
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि प्रदेश के सभी विभागाध्यक्ष अपने अधीनस्थ कार्यालयों का निरीक्षण करें। कार्यालयों में स्वच्छता की स्थिति देखें और निस्तारित होने के लिए लंबित फाइल के बारे में विस्तार से जानकारी कर कार्रवाई करें।
वहीं जन शिकायतों के निस्तारण की स्थिति, कर्मचारियों की उपस्थिति और कर्मचारी समय से पहुंच रहे हैं या नहीं इसकी भी जांच करें।