योगी सरकार की कैबिनेट मीटिंग : कुशीनगर और झांसी में नए स्टाम्प कार्यालयों के निर्माण समेत 13 प्रस्तावों पर लगाई मुहर

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को लोक भवन में आयोजित कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। कैबिनेट के बाद वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि कैबिनेट बैठक के समक्ष कुल 14 प्रस्ताव आए, जिनमें से 13 प्रस्ताव पारित हुए हैं। इनमें एक प्रस्ताव यह भी है कि परिवार के ब्लड रिलेशन में संपत्ति दान पर बड़ी राहत दी गई है और अब परिवार के सदस्य को किसी भी प्रकार की प्रॉपर्टी दान करने पर स्टाम्प शुल्क मात्र पांच हजार रुपये लगेगा।

कुशीनगर और झांसी में नए स्टाम्प कार्यालयों के निर्माण को मंजूरी प्रदान की गयी। औद्योगिक मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने बताया कि ग्लोबल कैपेसिटी सेण्टर नीति की SOP पारित, वित्त वर्ष में 21 औद्योगिक कंपनियों का निर्माण/संचालन शुरू होगा, 10 हजार से अधिक युवाओं को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा।

कैबिनेट ने जेएस विश्वविद्यालय शिकोहाबाद की मान्यता समाप्त किया। फर्जी मार्कशीट मामले में जांच के बाद बड़ा फैसला। उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने बताया कि अब छात्रों की डिग्री और सर्टिफिकेट का सत्यापन व संचालन आगरा भीम राव आंबेडकर विश्वविद्यालय करेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें