योगी सरकार का किसानों के लिए बड़ा कदम: अब 100 क्विंटल से अधिक गेहूं बेचने पर नहीं जरूरी होगा सत्यापन

उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के किसानों को बड़ी राहत देते हुए गेहूं बिक्री प्रक्रिया को बेहद आसान बना दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अब किसान बिना किसी सत्यापन के 100 क्विंटल से अधिक गेहूं बेच सकेंगे। इस फैसले से किसानों को अनावश्यक प्रक्रियाओं से छुटकारा मिलेगा और उन्हें गेहूं बेचने में कोई रुकावट नहीं आएगी।

अब नहीं होगा किसी तरह का झंझट, आसान होगी बिक्री प्रक्रिया

सरकार ने सत्यापन की बाध्यता को खत्म कर किसानों के हित में बड़ा फैसला लिया है। अनुमानित उत्पादन के तीन गुने तक किसान बिना किसी दिक्कत के गेहूं बेच सकेंगे। अगर अभिलेखों में कोई त्रुटि हो भी, तो उससे बिक्री में कोई समस्या नहीं होगी। खाद्य विभाग ने सत्यापन प्रक्रिया को भी सरल बना दिया है ताकि किसानों को जल्द से जल्द लाभ मिल सके।

क्रय केंद्रों पर किसानों के लिए बेहतर सुविधाएं

राज्यभर में क्रय केंद्रों को ऑनलाइन चालू कर दिया गया है और 15 जून तक गेहूं की खरीद जारी रहेगी। किसानों की सुविधा के लिए केंद्रों पर पीने के पानी, बैठने और पार्किंग की उचित व्यवस्था की गई है। अब किसान न सिर्फ अपने जिले में, बल्कि आस-पास के अन्य जिलों के क्रय केंद्रों पर भी गेहूं बेच सकते हैं।

भुगतान में पारदर्शिता और तेजी

किसानों को गेहूं की बिक्री के 48 घंटे के भीतर भुगतान किया जाएगा। सभी क्रय केंद्रों पर सूचनात्मक पोस्टर और बैनर लगाए जाएंगे ताकि किसानों को जरूरी जानकारी समय से मिल सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर