पीलीभीत में योगी सरकार बनाएगी 1.41 करोड़ की लागत से पंचायत उत्सव भवन

  • विधानसभा स्तर पर मिलेंगी ग्रामीणों को शादी, पार्टी के लिए सुविधा

पीलीभीत। योगी सरकार ग्रामीण आबादी में निवास कर रहे लोगों के लिए बड़ी योजना लेकर आई है, जिसमें ग्रामीणों को मांगलिक कार्यों के लिए भटकना नहीं होगा, प्रत्येक विधानसभा स्तर पर पंचायत उत्सव भवन नाम से बारात घर का निर्माण होगा।

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025- 26 में पंचायत उत्सव भवन के लिए 100 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। पहले चरण में उत्तर प्रदेश की 71 ग्रामीण विधानसभा में एक-एक पंचायत उत्सव भवन का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। पंचायत उत्सव भवन की अनुमानित लागत 1.41 करोड़ के करीब होगी।

भवन निर्माण होने से ग्रामीणों को शादी, पार्टी के लिए एक स्थान मिल जायेगा। जो उनकी जरूरत के हिसाब से पर्याप्त होगा। सरकार बढ़ती आबादी के अनुपात में ग्रामीणों के घरों में होने वाले कार्यक्रमों को लेकर यह योजना लाई है। जिसके लिए कवायत तेज हो गई है, पंचायत स्तर पर ही निर्माण का टेण्डर होगा और कार्यदायी संस्था जिला स्तरीय अधिकारी की निगरानी में निर्माण पूरा करेंगी।

पंचायत उत्सव भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष होंगे डीएम

बारात घर के निर्माण को जमीन के आवंटन के लिए समिति गठित होगी। जिसमें जिलाधिकारी अध्यक्ष होंगे और मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण, अधिशासी अभियंता विद्युत के अलावा जिला पंचायत राज अधिकारी सदस्य रहेंगे। ग्राम पंचायत अथवा जिला पंचायत स्वामित्व वाली जमीन पर पंचायत उत्सव भवन का निर्माण होगा।

तीन हजार वर्ग गज जमीन पर होगा निर्माण

पंचायत उत्सव भवन के लिए न्यूनतम 3000 वर्ग मीटर जमीन की आवश्यकता होगी और जिसमें कमरे आदि के लिए 522 वर्ग मीटर का रकबा रहेगा, पंचायत उत्सव भवन में एक हॉल/स्टेज सहित 100 लोगों की क्षमता वाला मंडप, तीन कमरे, एक कमरा दिव्यांगों के लिए शौचालय सहित व रसोईघर का निर्माण होना है।

मातृभूमि योजना के अंतर्गत सरकार खर्च करेगी धनराशि

उत्तर प्रदेश में मातृभूमि योजना के अंतर्गत अगर कोई व्यक्ति/ दानदाता अपनी ग्राम पंचायत में पंचायत उत्सव भवन बनवाना चाहता है तो उसे कुल लागत रुपए 141 लाख का 60 प्रतिशत दान देना होगा और 40 प्रतिशत धनराशि राज्य सरकार द्वारा मातृभूमि योजना के अंतर्गत खर्च की जाएगी।

यह भी पढ़ें – फिर डराने लगा कोरोना : 24 घंटे में 7 मौतें, दिल्ली में बुजुर्ग की गई जान, पढ़ें लेटेस्ट रिपोर्ट
https://bhaskardigital.com/corona-started-scaring-again-7-deaths-in-24-hours-an-elderly-man-died-in-delhi-read-the-latest-report/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल…