किसानों पर मेहरबान योगी सरकार! बढ़ाया गेहूं का समर्थन मूल्य

भास्कर ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में अन्नदाता के लिए अच्छी खबर है। इस बार यूपी सरकार ने गेहूं का समर्थन मूल्य पिछले साल के मुकाबले एक सौ पचास रुपये बढ़ाकर 2425 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया है। पिछले वर्ष गेहू का समर्थन मूल्य 2275 रुपये था।

इस संबंध में जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी विवेक सिंह ने बताया कि गेहूं खरीद की प्रक्रिया एक मार्च से शुरू होगी। इसके लिए जनपद महराजगंज में 97 क्रय केंद्र स्वीकृत किए गए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, गेहूं बेचने के लिए किसानों को पहले पंजीकरण कराना अनिवार्य है। पंजीकरण की प्रक्रिया एक जनवरी से शुरू हो चुकी है। किसान अपने पंजीकरण खाद्य विभाग के पोर्टल fcs.up.gov.in पर कर सकते हैं। इसके अलावा, यूपी किसान मित्र मोबाइल एप के माध्यम से भी पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें