टूरिज्म इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने में जुटी योगी सरकार: मथुरा के क्षेत्रीय कार्यालय पर यीडा बोर्ड बैठक में कल लगेगी मोहर

ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं को आकर्षित करने के लिए आधुनिक सुविधाओं से युक्त टूरिज्म इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने में जुटी है। इस कड़ी में यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) ने यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे मथुरा, अलीगढ़, हाथरस तथा आगरा में नए शहरों के विकास की योजनाओं को धरातल पर उतारना आरंभ कर दिया है।

जिसके तहत यीडा मथुरा तथा आगरा में क्षेत्रीय कार्यालय खोलने जा रहा है। इस फैसले से भूमि अधिग्रहण,औद्योगिक विकास तथा नई टाउनशिप बसाने की प्रक्रिया को गति मिलेगी। क्षेत्रीय कार्यालय में अतिरिक्त सीईओ, डिप्टी सीईओ तीन ओएसडी और पांच तहसीलदारों की नियुक्ति की जाएगी।

बोर्ड बैठक में कल रखा जाएगा प्रस्ताव –

यीडा ने क्षेत्रीय कार्यालय के लिए वृंदावन स्थित गीता शोध संस्थान की इमारत को 70 हजार रुपए मासिक किराए पर तय किया है। इस संबंध में कल यीडा की बोर्ड बैठक में प्रस्ताव रखा जाएगा। जहां मंजूरी उपरांत कार्यालय की स्थापना तथा अधिकारियों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू होगी।

नवीन शहरों के विकास से आर्थिक ग्रोथ को मिलेगी गति –

यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे अलीगढ़, मथुरा, आगरा और हाथरस में नई स्मार्ट टाउनशिप और औद्योगिक क्षेत्र विकसित होने से आर्थिक ग्रोथ को गति मिलेगी। मथुरा और अलीगढ़ के मास्टर प्लान को पहले ही मंजूरी मिल चुकी है, यहां भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। इस फैसले से इन जिलों में रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे और व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।

धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलने से मथुरा को मिलेगी नई पहचान –

मथुरा-वृंदावन में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार बड़े स्तर पर प्रयासरत है जिसके तहत मथुरा के राया में हेरिटेज सिटी विकसित कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर श्रद्धालुओं और पर्यटकों को आकर्षित करने की योजना है। इसके लिए आधुनिक सुविधाओं से युक्त टूरिज्म इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जाएगा। यीडा का यह कदम धार्मिक, सांस्कृतिक और आर्थिक रूप से मथुरा को एक नई पहचान देगा।

स्थानीय युवाओं को मिलेंगे रोजगार के अवसर –

क्षेत्रीय कार्यालय के खुलने से स्थानीय लोगों के लिए भी रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। नए उद्योग और व्यवसायिक गतिविधियों के चलते हजारों नौकरियां निकलने की संभावना है। स्टार्टअप और छोटे व्यापारियों के लिए भी यहां अनुकूल माहौल बनाया जाएगा।

यीडा के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह के अनुसार मथुरा और अलीगढ़ में करीब 22 हजार हेक्टेयर अधिसूचित भूमि पर तेजी से विकास कार्य किए जाएंगे। सड़क, बिजली, पानी और अन्य बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए बड़े पैमाने पर निवेश किया जाएगा। यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे नए उद्योग, आईटी हब और लॉजिस्टिक पार्क बनाने की योजना पर तेजी से काम होगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर