एक्शन में योगी सरकार : नेपाल में फंसे भारतीयों की होगी मदद, अर्लट मोड पर यूपी पुलिस


-डीजीपी कार्यालय में खुला कंट्रोल रूम

लखनऊ। नेपाल में असामान्य और संवेदनशील परिस्थियों को देखते हुए उत्तर प्रदेश के नेपाल से सटे सभी सीमावर्ती जिलों में पुलिस को चौबीसों घंटे हाई अलर्ट पर रहने के आदेश जारी किये है। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ ने पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश राजीव कृष्ण को किसी भी आपात स्थिति से निपटने, नजर रखने व पुलिस बल की निगरानी व गश्त बढ़ाने संबंधी जरूरी निर्देश दिये हैं।

  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से प्राप्त निर्देशों के बाद डीजीपी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जनपदों में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाये तथा गश्त और निगरानी के माध्यम से किसी भी आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा सके। नेपाल में फँसे भारतीय नागरिकों की सहायता के लिए पुलिस मुख्यालय लखनऊ में अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था के अधीन क़ानून व्यवस्था शाखा में एक विशेष नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।

यहाँ पर तीन हेल्पलाइन नंबर तथा एक व्हाट्सएप नंबर 24×7 संचालित रहेंगे जिनके माध्यम से नागरिक सीधे मदद प्राप्त कर सकेंगे। कंट्रोल रूम के 0522-2390257,0522-2724010 व वाट्स एप 9454401674 पर कालिंग या मैसेज भेजकर भी मदद प्राप्त की जा सकती है। इसके अतिरिक्त पुलिस मुख्यालय की सोशल मीडिया इकाई को निर्देशित किया गया है कि नेपाल से संबंधित किसी भी संवेदनशील सूचना अथवा पोस्ट की सतत निगरानी की जाए और आवश्यकता पड़ने पर तत्काल कार्यवाही की जाए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें