
देश में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। कोरोना के मरीजों की संख्या दो गुनी रफ्तार से बढ़ने लगा है। गुरुवार को कोरोना के 18 नए मामले सामने आने के साथ ही कोरोना पॉज़िटिव मरीजों की संख्या 151 से 169 हो गई है। कुल संख्या में 15 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं और अब तक इससे तीन लोगों की मौत हो चुकी है। इस लिहाज से कोरोना के कुल एक्टिव मामले अब 151 हैं, इनमें 25 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। गुरुवार की सुबह कोरोना की अपडेट जानकारी के मुताबिक कोरोना चंडीगढ़ में भी एक पॉजिटिव मरीज सामने आया है। वहीं, दिल्ली में भी दो नए मामलों की पुष्टि हुई है।
वही उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक डॉक्टर भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गया है। इस मामले के साथ ही लखनऊ में कोरोना से संक्रमण का यह तीसरा केस है जबकि उत्तर प्रदेश में संक्रमित लोगों की संख्या 18 पहुंच चुकी है। कोरोना के बढ़ते मामले को देख योगी सरकार भी हरकत में आ गई है. देश के परिवहन मंत्री अशोक कटारिया गुरुवार सुबह अचानक आलमबाग बस अड्डे पहुंच गए। वह कोरोनावायरस के चक्कर में आलमबाग बस अड्डे पहुंचे। उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा कोरोना वायरस को लेकर किये गए व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
उन्होंने परिसर से लेकर बसों में साफ सफाई का जायजा लिया। उन्होंने यात्रियों , कर्मचारियों और बसों के ड्राइवरों से बातचीत की। परिवहन मंत्री ने कैंटीन का भी निरीक्षण किया। यूपी रोडवेज द्वारा किए गए सैनिटाइज की व्यवस्था को देखा। इसके साथ-साथ उन्होंने लोगो को कोरोना से जागरूक रहने और बचाव करने के निर्देश दिए। इस दौरान वह खुद मास्क लगाए नजर आए।










