लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शामली में अपराधियों के साथ हुई मुठभेड़ में वीरगति काे प्राप्त हुए एसटीएफ के निरीक्षक सुनील कुमार को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है।
मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों को पचास लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का गृह जनपद की एक सड़क नामकरण शहीद के नाम पर करने का ऐलान किया है।
सीएम योगी ने बलिदानी सुनील के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि इस शोक की घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ है। सरकार की ओर से शहीद के परिवार को हर संभव मदद की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि बीते सोमवार देर रात को एसटीएफ मेरठ की टीम से मुकीम काला और कग्गा गैंग के सदस्यों से मुठभेड़ हुई थी। इस दाैरान एक लाख के इनामी समेत चार बदमाश मारे गए थे। वहीं बदमाशाें की गाेली से इंस्पेक्टर सुनील कुमार घायल हुए थे। बुधवार को गुरूग्राम में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।