
- व्यापारी निर्भीक होकर करें निवेश, भ्रष्ट अधिकारियों की सूचना देने पर होगी सख्त कार्रवाई
Mathura : उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कहा कि प्रदेश में अब माफिया राज का अंत हो चुका है और योगी सरकार ने अपराधियों को मिट्टी में मिलाने का काम किया है। उन्होंने व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि अब प्रदेश में ‘इंस्पेक्टर राज’ पूरी तरह खत्म हो चुका है और अफसरशाही को जनता के हितों के लिए जवाबदेह बनाया गया है।
भयमुक्त व्यापार की अपील
मथुरा के खंडेलवाल सेवा सदन में आयोजित ‘पश्चिम उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल’ के शपथ ग्रहण समारोह और व्यापारी महासम्मेलन को संबोधित करते हुए मंत्री नंदी ने कहा कि व्यापारी देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। उन्होंने खुले मंच से व्यापारियों का आह्वान किया कि यदि कोई भी भ्रष्ट अधिकारी उन्हें परेशान करता है या अवैध वसूली का प्रयास करता है, तो उसकी सूचना सीधे उन्हें दें। ऐसे अधिकारियों के खिलाफ तत्काल और कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
नई कार्यकारिणी ने ली शपथ
समारोह के दौरान बलदेव विधानसभा से विधायक पूरन प्रकाश ने प्रदेश अध्यक्ष रवि प्रकाश अग्रवाल (बरेली), प्रदेश महामंत्री मुकुल अग्रवाल (बिजनौर) और प्रदेश कोषाध्यक्ष कृष्ण मुरारी खंडेलवाल (मथुरा) सहित संपूर्ण प्रांतीय कार्यकारिणी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
व्यापारियों ने रखी अपनी बात
सम्मेलन में वक्ताओं ने व्यापारियों के योगदान पर चर्चा की। प्रदेश महामंत्री मुकुल अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं अशोक बाटलानी और महेश अग्रवाल ने कहा कि व्यापारी न केवल टैक्स के माध्यम से सरकार को राजस्व देते हैं, बल्कि रोजगार सृजन में भी सबसे बड़ी भूमिका निभाते हैं। महिला प्रदेश अध्यक्ष ममता सिंह ने व्यापार क्षेत्र में महिलाओं की सुरक्षा और सुविधा का मुद्दा उठाया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं स्वर्गीय नेकीराम गर्ग के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर भारी संख्या में जिले के पदाधिकारी, व्यापारी नेता और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।












