देहरादून, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शाम अपने पैतृक गांव पंचूर पहुंचेंगे। वह 6 और 7 फरवरी को पारिवारिक वैवाहिक समारोह और अन्य कार्यक्रमों में शामिल रहेंगे, जबकि 8 फरवरी की सुबह यूपी के लिए रवाना हो जाएंगे। यह जानकारी पौड़ी के जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने दी।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यातायात और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जिलाधिकारी ने जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ कांडी और यमकेश्वर में हेलीपैड, कार्यक्रम स्थल विथ्याणी में आवश्यक तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 6 फरवरी को गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय विथ्याणी परिसर में 100 फीट ऊंचे तिरंगे का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा, वह विथ्याणी में आयोजित किसान मेला और विकास प्रदर्शनी में भी भाग लेंगे।