महोबा के योगेंद्र सिंह ने यूपी पुलिस भर्ती में किया प्रदेश टॉप, मिलने वालों का लगा तांता

महोबा। बुंदेलखंड के महोबा के होनहार छात्र योगेंद्र सिंह ने उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में कामयाबी की इबारत लिखी है। कड़ी मेहनत की दम पर बिना कोचिंग के ही योगेंद्र ने परीक्षा में प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। होनहार को बधाई देने वालों का तांता लगा है। परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई है। मंगलवार को घर में बधाई देने वालों का तांता लगा है।

जनपद के खरेला थाना क्षेत्र के गांव पाठा निवासी योगेंद्र सिंह ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन के दम पर उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में प्रदेश में पहला स्थान हासिल कर जनपद समेत समूचे बुंदेलखंड का नाम रोशन किया है। पिछले वर्ष उत्तर प्रदेश पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती के लिए पिछले वर्ष लिखित परीक्षा कराई गई थी। जिसके बाद शारीरिक दक्षता व दौड़ कराई गई।

पिता महानगर में करते हैं काम

मामा कुबेर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि योगेंद्र सिंह के पिता कामता सिंह सिजौरा गांव के रहने वाले हैं जो कि फरीदाबाद में एक निजी कंपनी में काम करते हैं। योगेंद्र का जन्म अपने ननिहाल पाठा गांव में हुआ जहां रहकर उसने अपनी पढ़ाई की । बताया जाता है कि योगेंद्र शुरू से ही पढ़ाई में बेहद होशियार रहा है।

पॉलिटेक्निक के बाद किया स्नातक

योगेंद्र ने जनपद मुख्यालय के डीएवी इंटर कॉलेज में हाईस्कूल में 84 फीसदी अंक व इंटरमीडिएट परीक्षा 85 फीसदी अंकों के साथ पास की। इसके बाद इलेक्ट्रिकल से पॉलीटेक्निक किया और राजकीय महाविद्यालय चरखारी से स्नातक किया।योगेंद्र अपने माता-पिता का एकलौता पुत्र है। जबकि उसकी दो बहनों आशा व रोहिणी की शादी हो चुकी है।

कड़ी मेहनत के दम पर पाई सफलता

योगेंद्र ने बताया कि पुलिस भर्ती के लिए कड़ी मेहनत के साथ उसने प्रति दिन आठ से दस घंटे पढ़ाई की। लिखित परीक्षा पास करने के बाद उसने शारीरिक दक्षता परीक्षा की मेहनत के साथ तैयारी की। कीरत सागर क्लब में तैयारी की है। जहां युवा ग्रुप बनाकर तैयारी करते हैं और एक-दूसरे को निशुल्क ज्ञान देते हैं।और इसके साथ ही पुस्तकालय का सहारा लिया।

पूर्व में तीन सरकारी नौकरियों में हो चुका चयन

पुलिस भर्ती परीक्षा में प्रदेश में टॉप करने वाले योगेंद्र का एक वर्ष पूर्व इनकम टैक्स विभाग में ग्रुप डी में चयन हो चुका है और इसके साथ ही रेलवे में एसआई व पुलिस में रेडियो ऑपरेटर की परीक्षा भी पास कर चुका है। इसके बाद भी पुलिस भर्ती की तैयारी करता रहा। जहां बिना कोचिंग की तैयारी के एक-दूसरे से ज्ञान हासिल कर सफलता पाई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई