उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी

देहरादून : मौसम विज्ञान विभाग ने राज्य के पर्वतीय जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल और चंपावत समेत कई इलाकों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। हरिद्वार और ऊधम सिंह नगर जैसे मैदानी जिलों में भी बारिश की संभावना जताई गई है।

मौसम विज्ञानी रोहित थपलियाल ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से मौसम साफ होने के बाद दून के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बुधवार को दून का अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम 24.5 डिग्री दर्ज किया गया, जो आज भी लगभग इतना ही रहने की संभावना है।

101 सड़कें खुलीं, 187 अब भी बाधित
प्रदेश में बारिश और भूस्खलन से प्रभावित 288 सड़कों में से बुधवार तक 101 मार्ग खोल दिए गए, जबकि 187 अब भी बंद हैं। इनमें टिहरी में 20, चमोली 31, रुद्रप्रयाग 23, पौड़ी 18, उत्तरकाशी 22, देहरादून 14, हरिद्वार 1, पिथौरागढ़ 22, अल्मोड़ा 23, बागेश्वर 7 और नैनीताल में 6 मार्ग शामिल हैं। चंपावत और ऊधम सिंह नगर जिलों में सभी सड़कें चालू हैं। लोक निर्माण विभाग ने बंद रास्तों को खोलने के लिए 671 जेसीबी मशीनें तैनात की हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें