बांग्लादेश में दीपू दास की हत्या का मुख्य आरोपी यासीन अराफात गिरफ्तार

बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच एक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। हिंदू युवक दीपू दास की पीट-पीटकर हत्या के मामले में बांग्लादेश पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के खुलासे ने इस घटना की भयावहता को और बढ़ा दिया है।

बांग्लादेश पुलिस के अनुसार, कपड़ा कारखाने में काम करने वाले दीपू दास की हत्या ईशनिंदा के आरोप में की गई थी। इस मामले में मुख्य आरोपी यासीन अराफात को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यासीन अराफात पेशे से पूर्व शिक्षक रहा है और उसी ने इस हमले की योजना बनाई तथा इसे अंजाम देने में अहम भूमिका निभाई।

घटना 18 दिसंबर की है, जब मयमनसिंह जिले में 27 वर्षीय दीपू दास को उनके कारखाने के पर्यवेक्षकों ने जबरन इस्तीफा देने पर मजबूर किया। इसके बाद उन्हें कार्यस्थल से बाहर निकालकर कथित तौर पर इस्लामवादी भीड़ के हवाले कर दिया गया। भीड़ ने दीपू दास को बेरहमी से पीटा, उनकी हत्या कर दी, फिर शव को लटका दिया और आग के हवाले कर दिया।

बताया जा रहा है कि इस जघन्य वारदात में उनके कुछ सहकर्मियों की भी संलिप्तता थी। घटना के बाद बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रहे अत्याचारों को लेकर वैश्विक स्तर पर निंदा की जा रही है।

पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। यह घटना एक बार फिर बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदाय की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें