यश की ‘टॉक्सिक’ 19 मार्च 2026 को बड़े पर्दे पर करेगी धमाका

नई दिल्ली : साउथ सुपरस्टार यश एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाका करने के लिए तैयार हैं। उनकी बहुप्रतीक्षित एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘टॉक्सिक’ को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। केजीएफ फ्रेंचाइज़ के बाद यश की यह सबसे बड़ी फिल्म मानी जा रही है, जिसकी हर अपडेट फैंस के बीच बिजली की तरह फैल जाती है। फिल्म का निर्देशन जानी-मानी फिल्ममेकर गीतू मोहनदास ने किया है, जो अपनी मजबूत विजुअल स्टोरीटेलिंग और भावनात्मक गहराई के लिए मशहूर हैं।

फिल्म में यश के साथ बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्री कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी, जबकि नयनतारा, हुमा कुरैशी और अक्षय ओबेरॉय अपने दमदार किरदारों से कहानी को नई परतें देने वाले हैं। पहले जारी किए गए पोस्टर ने ही यश के नए अवतार की झलक दिखाकर दर्शकों में रोमांच भर दिया था, एक ऐसा किरदार जो रॉ, इंटेंस और रहस्य से लिपटा हुआ है।

रिलीज़ डेट पर छिड़ी थी अफवाहेंपिछले कुछ हफ्तों से ‘टॉक्सिक’ की रिलीज़ डेट को लेकर फिल्मी गलियारों में हलचल मची हुई थी। कहा जा रहा था कि मेकर्स फिल्म की रिलीज़ आगे बढ़ा सकते हैं। हालांकि, अब इस पर फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने विराम लगा दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, अफवाहों पर अब ब्रेक लगाएं… यश की ‘टॉक्सिक’ की रिलीज़ डेट में कोई बदलाव नहीं होगा। फिल्म तय समय पर 19 मार्च 2026 को रिलीज़ होगी। यह रिलीज़ गुड़ीपड़वा और ईद की छुट्टियों के दौरान होगी, यानी दर्शकों के लिए डबल सेलिब्रेशन।”

बड़े पैमाने पर रिलीज़ की तैयारीफिल्म की शूटिंग का अंतिम चरण पूरा कर लिया गया है। जनवरी 2026 से फिल्म का भव्य प्रमोशन कैंपेन शुरू किया जाएगा। दिलचस्प बात यह है कि ‘टॉक्सिक’ सिर्फ भारतीय भाषाओं में ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय भाषाओं में भी डब की जा रही है, जिससे इसे एक वैश्विक रिलीज़ का दर्जा मिल जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें