यश दयाल पर फिर लगा यौन शोषण का आरोप, जयपुर में पॉक्‍सो एक्‍ट के तहत केस दर्ज

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तेज गेंदबाज यश दयाल एक बार फिर गंभीर आरोपों के घेरे में हैं। जयपुर की एक युवती ने उन पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता का आरोप है कि यश ने उसे क्रिकेट में करियर बनाने का झांसा देकर दो साल तक शारीरिक शोषण किया।

जयपुर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए बताया कि पीड़िता की उम्र उस वक्त नाबालिग थी, जब यह घटना शुरू हुई। इसी आधार पर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और बलात्कार की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

क्रिकेट के नाम पर बने रिश्ते

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता और यश दयाल की मुलाकात क्रिकेट के सिलसिले में हुई थी। युवती ने आरोप लगाया कि यश ने उसका भरोसा जीतकर पहले इमोशनल ब्लैकमेल किया और फिर बार-बार शारीरिक संबंध बनाए। पीड़िता का यह भी दावा है कि जब यश दयाल आईपीएल 2025 के मैच खेलने के लिए जयपुर आए थे, तब भी उन्होंने उसे होटल में बुलाकर दुष्कर्म किया।

पुलिस ने क्या कहा

पुलिस के अनुसार, शिकायत में बताया गया है कि पीड़िता बार-बार विरोध करती रही, लेकिन यश ने करियर बिगाड़ने की धमकी देकर उसका शोषण किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने पॉक्सो एक्ट की धाराएं भी जोड़ दी हैं।

गाजियाबाद में भी लग चुके हैं आरोप

गौरतलब है कि यह पहला मौका नहीं है जब यश दयाल पर ऐसा आरोप लगा हो। इससे पहले उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में भी एक युवती ने उन पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का मामला दर्ज कराया था। उस समय मामला इलाहाबाद हाई कोर्ट पहुंचा था, जहां यश को कुछ हद तक राहत मिली थी।

सोशल मीडिया पर भी उठी आवाज

गाजियाबाद की पीड़िता ने उस समय सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर यश के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। उसने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पुलिस से न्याय की गुहार लगाई थी। युवती ने यश के साथ अपनी तस्वीरें भी साझा की थीं और दावा किया था कि वे पांच साल तक रिलेशनशिप में रहे।

शादी का झांसा और मानसिक पीड़ा

युवती का आरोप था कि यश ने उसे अपने परिवार से भी मिलवाया था, लेकिन शादी की बात को टालते रहे। जब उसे धोखे का अहसास हुआ और उसने विरोध किया, तो यश ने मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।

ये भी पढ़ें:

राजस्थान के झालावाड़ में दर्दनाक हादसा: स्कूल की छत गिरने से 5 बच्चों की मौत, दर्जनों अब भी मलबे में
https://bhaskardigital.com/tragic-accident-in-jhalawar-rajasthan-5-children-died-due-to-collapse-of-school-roof-dozens-still-trapped-in-the-rubble/

हिमाचल में भारी बारिश और भूस्खलन का कहर जारी, 200 से अधिक सड़कें बंद, करोड़ों का नुकसान
https://bhaskardigital.com/heavy-rain-and-landslide-wreak-havoc-in-himachal-more-than-200-roads-closed-loss-worth-crores/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल