यमुनानगर: मानकपुर औद्योगिक क्षेत्र में दिव्यांग व्यक्ति का शव मिलने से मचा हड़कंप

जगाधरी-पोंटा मार्ग पर स्थित मानकपुर औद्योगिक क्षेत्र में एक दिव्यांग व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक की गर्दन और चेहरे पर तेजधार हथियार से चोट के निशान मिले। सूचना मिलने पर पुलिस की टीमें और फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और जांच में जुड़ गई। मृतक की पहचान भारत भूषण (46 ) निवासी मुंडा खेड़ा यमुनानगर के रूप में हुई। मृतक का भाई डॉयल 112 का पुलिस कर्मी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिजन ने रंजिशन हत्या की आशंका जताई।

शुक्रवार को मृतक के छोटे भाई कर्मवीर ने बताया कि गुरुवार शाम को छह बजे के करीब उसका भाई घर से निकला था और जब देर रात करीब 12 बजे तक नहीं आया तो इसके मोबाइल पर फोन किया तो कोई जवाब नही मिला।

आज सुबह पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर पहुंचकर इसके फोन की जगह का पता चला। भारतभूषण अविवाहित था और पेड़ों की टहनियों (कचरा पुट्टी) की सप्लाई का काम करता था। परिजन ने रंजिशन हत्या की आशंका जताई।

सदर थाना जगाधरी के पुलिस जांच अधिकारी हरिराम ने बताया कि आज सुबह नौ बजे के करीब घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक टीम भी जांच में जुटी है। मृतक की पहचान भारतभूषण (46) निवासी मुंडा खेड़ा के रूप में हुई है जो दिव्यांग है।

इसकी गर्दन और चेहरे पर तेजधार हथियार से चोट के निशान मिले है। मौके पर कार में शराब की बोतल, अन्य सामान और मोबाइल भी मिला है। पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ट्रामा सेंटर में भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई