
यमुनानगर : यमुनानगर जिले से एक नाबालिग छात्रा के लापता होने का मामला सामने आया है। नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली 16 वर्षीय छात्रा मंगलवार सुबह घर से स्कूल के लिए निकली थी, लेकिन छुट्टी के बाद वह वापस नहीं लौटी। परिजनों द्वारा इंतजार और व्यापक तलाश के बावजूद जब उसका कोई सुराग नहीं मिला, तो बड़िया थाना पुलिस में अपहरण की आशंका के तहत शिकायत दर्ज कराई गई।
पुलिस को दी गई शिकायत में गांव परवालो निवासी पिता ने बताया कि उनके चार बच्चे हैं, जिनमें एक पुत्र और तीन पुत्रियां शामिल हैं। उनकी सबसे बड़ी बेटी जगाधरी स्थित कन्या स्कूल में कक्षा नौवीं की छात्रा है। मंगलवार सुबह वह सफेद रंग की स्कूल वर्दी पहनकर घर से निकली थी, लेकिन शाम तक घर नहीं पहुंची। परिजनों ने पहले स्कूल जाकर छात्रा के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास किया, जहां से कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी। इसके बाद आसपास के क्षेत्रों, परिचितों और रिश्तेदारों के यहां भी खोजबीन की गई, लेकिन छात्रा का कोई पता नहीं चल पाया। बुधवार को भी तलाश की लेकिन कहीं सुराग नहीं मिला। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी है। जांच अधिकारी दम्तियाज अली ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। छात्रा की तलाश के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं और स्कूल व आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। पुलिस का कहना है कि हर पहलू से जांच की जा रही है और जल्द ही छात्रा को सुरक्षित बरामद करने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।















