यमुनानगर : 6 दिन बाद दर्ज हुआ हत्या का केस, SP ने बनाई विशेष जांच टीम

यमुनानगर : साढौरा खंड के गांव शामपुर में सरपंच जसबीर राठी की पत्नी बलजिंद्र कौर (47) की मौत के मामले में पुलिस ने छह दिन बाद अज्ञात के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली है। परिजनों की मांग और जनप्रतिनिधियों के हस्तक्षेप के बाद पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने मामले की जांच के लिए विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया है।

जानकारी के अनुसार, मृतका के परिजन विधायक रेनू बाला के नेतृत्व में एसपी कमलदीप गोयल से मिले थे। इसके बाद एसआईटी गठित की गई, जिसमें रादौर के डीएसपी आशीष चौधरी के साथ सीआईए-वन, सीआईए-टू और साढौरा थाना प्रभारी प्रमोद कुमार को शामिल किया गया है।

पुलिस का कहना है कि शुरुआत में इस मामले में डीडीआर दर्ज की गई थी, लेकिन परिजनों द्वारा हत्या की आशंका जताए जाने के बाद मंगलवार की रात हत्या का मामला दर्ज किया गया। जांच के तहत घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, वहीं मोबाइल कॉल डिटेल रिकॉर्ड और अन्य तकनीकी साक्ष्य भी जुटाए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि 24 दिसंबर की रात बलजिंद्र कौर का शव उनके घर के पास स्थित पशुबाड़े में बनी पानी की हौदी में मिला था। शव की स्थिति संदिग्ध बताई जा रही है, जिसमें सिर अंदर की ओर और पैर बाहर लटके हुए थे। परिजनों का कहना है कि वह उसी रात करीब नौ बजे पशुओं को देखने पशुबाड़े गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटीं। परिजनों के अनुसार, शव मिलने के समय मृतका के चेहरे पर चोट के निशान थे और पास में टूटी हुई चूड़ियां पड़ी मिलीं। वहीं चारपाई पर मोबाइल फोन, टोपी और चप्पल रखी हुई थीं। पोस्टमार्टम के दौरान डॉक्टरों की टीम ने सिर में चोट की पुष्टि की है, हालांकि यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मौत उसी चोट के कारण हुई या नहीं। पुलिस ने विसरा और अन्य नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिए हैं। एसआईटी अब सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की गहन जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें