
यमुनानगर : हरियाणा के यमुनानगर जिले के कामी माजरा गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक पांच वर्षीय मासूम का शव ट्यूबवेल के पास नाले में पड़ा मिला। मृतक की पहचान प्रिंस के रूप में हुई है, जो बीती शाम से लापता था। परिवार और ग्रामीणों ने पूरी रात उसकी तलाश की, लेकिन सुबह उसका शव मिलने से पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई।
प्रिंस अपने माता-पिता की पांच बेटियों के बाद इकलौता बेटा था। शव मिलने की सूचना मिलते ही परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए हादसे की संभावना से इनकार किया है। पीड़ित पिता का कहना है कि परिवार की किसी से कोई रंजिश नहीं है, इसके बावजूद उन्हें लगता है कि यह घटना किसी साजिश का नतीजा है।
पुलिस को जैसे ही सूचना मिली, टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। घटनास्थल का मुआयना करने के साथ ही पुलिस ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है और अन्य सुराग जुटाने में लगी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है।
परिजनों के अनुसार, प्रिंस शाम करीब 6 बजे से लापता था। काफी तलाश के बावजूद रात भर उसका कोई सुराग नहीं मिला। सुबह उसका शव ट्यूबवेल के पास मिलने पर पूरे परिवार में कोहराम मच गया।
फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारी घटनास्थल से मिले सबूतों और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करेंगे। परिजनों ने प्रशासन से मामले की गहन जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।