यमुनानगर : 5 करोड़ की फिरौती मांगने वाला कुख्यात बदमाश एनकाउंटर में ढेर… नैनी-राणा गैंग से है कनेक्शन

यमुनानगर : हरियाणा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। यमुनानगर में पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी भीम को ढेर कर दिया गया। आरोपी भीम ने हाल ही में यमुनानगर के दो व्यापारियों से 5 करोड़ की फिरौती मांगी थी और उनके घर पर फायरिंग की थी।

बुधवार सुबह रटौली रोड इलाके में पुलिस जब भीम को पकड़ने पहुंची, तो उसने खुद को घिरा देखकर फायरिंग शुरू कर दी। गोलीबारी के दौरान पुलिसकर्मियों की बुलेटप्रूफ जैकेट में गोलियां लगीं, जिससे वे सुरक्षित रहे। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली भीम को लगी और वह मौके पर ही मारा गया।

भीम का संबंध नैनी-राणा गैंग से था और उसके खिलाफ हत्या, लूट, फिरौती मांगने और अवैध हथियार रखने जैसे गंभीर मामले दर्ज थे। पुलिस काफी समय से उसकी तलाश कर रही थी, लेकिन वह लगातार फरार चल रहा था।

मुठभेड़ के बाद इलाके में सनसनी फैल गई, जबकि पुलिस ने घटनास्थल को घेरकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। अधिकारियों के अनुसार, भीम की मौत से गैंग से जुड़े कई अपराधियों की कमर टूटेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल