यमुना प्राधिकरण ने पास किया अब तक का सबसे बड़ा बजट

भास्कर समाचार सेवा

-नए भूमि अधिग्रहण के लिए तीन गुना किया बजट

  • किसानों से क्रय भूमि का हर वर्ष तीन सौ रुपए प्रति वर्ग मीटर से ज्यादा बढ़ेगा मुआवजा।
  • फिल्म सिटी के लिए निविदा 30 अप्रैल तक
  • जेवर एयरपोर्ट के लिए भी अलग से वित्तीय प्रावधान
  • वृज क्षेत्र का भी कायाकल्प करने का संकल्प, राया सांस्कृतिक हैरिटेज हब के रूप में होगा विकसित

ग्रेटर नोएडा। यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण बोर्ड ने मंगलवार को अपना अब तक का सबसे बड़ा बजट पास कर दिया है। जिसमें सबसे ज्यादा ध्यान यमुना क्षेत्र के मास्टर प्लान 2041 पर केन्द्रित किया है। जिसमें नया भूमि अधिग्रहण, जेवर एयरपोर्ट, फिल्म सिटी, मेडिकल डिवाइस पार्क, ऐतिहासिक स्थानों का जीर्णोद्धार, वृज क्षेत्र को चमकाने के लिए वित्तीय प्रावधान किए गए हैं। आज बोर्ड बैठक की जानकारी देते हुए प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अरुणवीर सिंह ने बताया कि इस बार वित्तीय बजट को बढ़ाकर 452,865.80 लाख कर दिया है। जो पिछले वित्त वर्ष की तुलना में काफी ज्यादा है। उन्होंने कहा कि किसानों की भूमि अधिग्रहण के लिए भी हर साल 300 रुपए प्रति वर्ग मीटर से अधिक मुआवजा बढा दिया गया है जो हर साल इसी दर से बढता रहेगा। इसके अलावा उन्होंने इस वर्ष 2022-23 के लिए तैयार एक वित्तीय प्रावधान की विस्तृत जानकारी दी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories