
बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल के बाद अब यूपी की रहने वाली इंटरनेशनल पहलवान दिव्या काकरान ने अपने पति सचिन प्रताप सिंह से तलाक का ऐलान कर दिया है। उन्होंने इस बाबत इंस्टाग्राम पर एक भावुक स्टोरी पोस्ट की है। जिसमें उन्होंने इस फैसले को अपने जीवन का सबसे कठिन अध्याय बताया।
मीडिया ने जब पहलवान दिव्या से बात की तो उन्होंने कहा, हम दोनों के बीच 4-5 महीने से सब कुछ ठीक नहीं चल रहा था। हम सोचते रहे कि ठीक हो जाएगा। लेकिन, अब हमने अलग होने का हार्ड डिसीजन लिया है। हमारी अरेंज मैरिज हुई थी। बाकी मुझे जो लिखना था, वह सोशल मीडिया पर लिख दिया। बाकी और कुछ बताना नहीं चाहती। सबकुछ पर्सनल है।
दिव्या अर्जुन अवार्डी पहलवान हैं। वह देश के लिए एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीत चुकी हैं। 8 बार भारत केसरी खिताब हासिल किया है। इस समय यूपी में नायब तहसीलदार हैं।
अब विस्तार से पढ़िए…

दिव्या काकरान की 21 फरवरी, 2023 को मेरठ में जिम ट्रेनर सचिन प्रताप सिंह से शादी हुई।
दिव्या ने लिखा- कठिन फैसले के लिए दर्द, चिंतन और आत्ममंथन करना पड़ा दिव्या काकरान ने इंस्टाग्राम पर लिखा– यह मेरे जीवन के सबसे भावनात्मक और कठिन अध्यायों में से एक रहा है। इसमें बहुत दर्द, चिंतन और आत्ममंथन करना पड़ा, जिसकी मैंने कभी कल्पना नहीं की थी। यह फैसला साझा करना आसान नहीं था, लेकिन अपने समर्थकों के सहयोग के चलते उन्होंने इसे साझा करना जरूरी समझा।

दिव्या काकरान ने सोशल मीडिया पर तलाक को लेकर भावुक पोस्ट की।
धीरे-धीरे ठीक हो रही हूं दिव्या ने आगे लिखा– अब धीरे-धीरे सामान्य हो रही हूं। जीवन कभी-कभी ऐसा मोड़ ले लेता है, जिसकी कोई कल्पना भी नहीं करता। खुद को स्थिर करने की कोशिश कर रही हूं और उन रास्तों पर चल रही हूं, जिनकी मैंने कभी उम्मीद नहीं की थी।
उन्होंने अपने माता-पिता और परिवार का उनके हर फैसले में साथ देने के लिए आभार व्यक्त किया।
21 फरवरी 2023 को हुई थी शादी मुजफ्फरनगर की रहने वाली दिव्या काकरान ने 21 फरवरी, 2023 को मेरठ के जिम ट्रेनर और नेशनल बॉडी बिल्डर खिलाड़ी सचिन प्रताप सिंह से शादी की थी।
विवाह मेरठ के कंकरखेड़ा स्थित एक रिसॉर्ट में हुआ था। शादी से एक साल पहले यानी 2022 से दिव्या और सचिन रिलेशनशिप में थे। सचिन के पिता यूपी पुलिस में सब-इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं। वह इंस्ट्रक्टर के रूप में पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण देते हैं।
2022 में कॉमनवेल्थ गेम्स में पदक जीतने के बाद उन्हें रेलवे के टीटी पद से प्रमोट कर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नायब तहसीलदार पद पर नियुक्त किया गया।