महाशिवरात्रि पर अग्रसेन महाराज की पूजा-अर्चना, अग्रवाल सभा ने महाकुंभ को भेजी बस

सीतापुर। महाशिवरात्रि के पर्व पर महाकुम्भ स्नान हेतु एक निशुल्क बस की व्यवस्था अग्रवाल सभा सीतापुर द्वारा की गई जिसमे सर्व समाज के 60 श्रद्धांलु निशुल्क भोजन प्रबंध के साथ 24 फरवरी रात्रि 8 बजे केशव ग्रीन सिटी कार्यलय से रवाना हुए। इस बस को अग्रवाल सभा के सभी सम्मानित संरक्षक एवं अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, महामंत्री अंकित अग्रवाल, कोषाध्यक्ष प्रतीक अग्रवाल ने सयुंक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर बधाई दी।

इस निशुल्क यात्रा मे अधिकतर वरिष्ठजन थे जो कुम्भ स्नान को लेकर उत्साहित थे। उन्होंने अग्रवाल सभा के सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आशीर्वाद दिया। महाशिवरात्रि के अवसर पर लालबाग चौराहे के निकट बने महाराजा अगसेन पार्क मे महाराजा की मूर्ति का पूजन अर्चन किया गया। वही अग्रवाल सभा के संरक्षक प्रहलाद राय अग्रवाल, प्रेम चन्द्र अग्रवाल, जय प्रकाश भारतिया, महेश अग्रवाल के द्वारा 40 फुट का धर्म ध्वज स्थापित किया गया।

कार्यक्रम मे अग्रवाल सभा के आकाश बजरंगी, अरविन्द जिंदल, रविंद्र अग्रवाल, संदीप भरतिया, नीरज अग्रवाल, विकाश अग्रवाल, वैभव बंसल, विशाल अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, कृष्णा अग्रवाल, विनीता अग्रवाल, शिल्पी अग्रवाल, मिथिला सर्राफ, रितिका अग्रवाल सहित दर्जनो अग्रबंधुओं ने पार्क मे स्थापित अगसेन महाराज की मूर्ति पर पुष्प, दीप, धूप, आरती करके ठंडाई का प्रसाद वितरित सर्व समाज के लिए किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें