
भास्कर ब्यूरो
गाजियाबाद/ विश्व दृष्टि दिवस के अवसर पर गत दिवस लायंस क्लब दिल्ली प्रभात , के तत्वावधान में डी ए वी पब्लिक स्कूल, रामप्रस्थ में *नेत्र जांच शिविर का आयोजन हुआ | खास बात यह है कि समारोह के दौरान लायन सदस्यों ने स्कूल की एक होनहार ज़रूरतमंद छात्रा की फ़ीस ₹ 42,000/- भी प्रायोजित की. समारोह में स्कूल प्रधानाचार्य मीनाक्षी गौड़ को शिक्षा क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए सम्मानित भी किया गया.

इससे पहले गत दिनों आयोजित ‘भारत को जानों’ प्रतियोगिता के विजेताओं को मेडल एंव प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर प्रांतपाल लायन विशाल वढ़ेरा, उप प्रांतपाल द्वितीय लायन महेश बसंल, सम्भागीय अध्यक्ष लायन लायन वेद रुस्तगी, पूर्व प्रांतपाल लायन नरेश गुप्ता, लायन गिरीश त्यागी, लायन एस जयरमन, लायन देवेन्द्र जैन, लायन कँवल इचपलानी, लायन गरिमा जैन, लायन अंजना गोयल के साथ-साथ बड़ी संख्या में लायन सदस्य उपस्थित रहे.
कार्यक्रम संयोजक लायन अमित गोयल ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए सेवा ही पूजा को अंकित किया. इसी कड़ी में प्रधानाचार्य मीनाक्षी गौड़ ने बच्चों एंव व्यस्कों में आंखो की विशेष देखभाल को समय की ज़रूरत बताया.| इसके अलावा लायन प्रमोद अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया.














