विश्व फिजियोथेरेपी दिवस: स्वस्थ्य वृद्धावस्था के लिए फिजियोथेरेपिस्ट बेहतर पहल

नई दिल्ली। दो दिनों बाद विश्व फेजियोथेरेपिस्ट डे का आयोजन होने जा रही है। इस मौके पर जेएनयू यूनिवर्सिटी के डॉक्टर अतुल सिंह ने दैनिक भास्कर संवाददाता से बातचीत करते हुए बताया कि स्वस्थ वृद्धावस्था के लिए फिजियोथैरेपिस्ट एक बेहतर विकल्प है। उन्होंने बताया कि गास्य मे विभिन्न प्रकार की हड्डी से जुड़ी बीमारियाँ पनप रही हैं और ऐसे में आज के दौड़ में फिजियोथेरेपिस्ट। की भूमिका भी महत्वपूर्ण हो गई है। डॉ॰ सिंह ने बताया कि इसी महत्व को देखते हुए जेएनयू इस बार भी 8 सितंबर 2025 को निशुल्क फिजियोथैरेपी 150 कैंप का आयोजन कर रही हैं।

उन्होंने बताया कि जेएनयू फिजिओथेरेपी नेटवर्क पिछले कुछ वर्षो की भाँती इस वर्ष भी 8 सितंबर 2025 को आयोजित होने वाले विश्व फिजियोथेरपी दिवस व इसके साथ ही अपनी 12 वी बार एक त्योहार स्वरूप पूरे सप्ताह इस कार्यक्रम का आयोजन करेगी। इसके तहत शहर में एर्गोनॉमिक कैंप , ब्लड डोनेशन कैंप,पॉडकास्ट आदि इन सब का आयोजन भी किया जाएगा जिसमें जाने माने फिजियोथैरेपिस्ट स्वस्थ वृद्धावस्था पर अपने विचार और तथ्य सांझा करेंगे ।

फिजियोथैरेपी कैंप का आयोजन, यूवाज फाउंडेशन और वर्ल्ड वेलफेयर हेल्थ फेडरेशन के सहयोग से किया जाएगा। जिसमें मरीज को फ्री फिजियोथैरेपी की सुविधा दी जाएगी जैसे कमर दर्द ,जोड़ों का दर्द ,घुटनों का दर्द ,कंधो का दर्द ,इस प्रकार की सुविधा निशुल्क दी जाएगी इसके साथ ही यूवास यूथ द्वारा 9 सितंबर को “रक्तदान शिविर – डॉ आइंस्टीन जेरोम मेमोरियल ब्लड डोनेशन ड्राइव का आयोजन और विभिन्न जगह पर नुक्कड़ नाटक जैसी स्वस्थ वृद्धावस्था – गिरने और दुर्बलता से बचाव पर ध्यान दिया जाएगा और प्रबंधन में फिजियोथेरेपी की भूमिका व महत्वता के बारे में बताया जायेगा ।

वहीं 8 सितंबर को सुबह शहर के जगतपुरा स्थित महल रोड पर मैराथन (वॉकथॉन) का आयोजन करके जागरुकता फैलाई जायेगी तथा 14 सितंबर को जेएनयू फिजिओथेरेपी नेटवर्क के सभी मेंबर के द्वारा जेपीएन वार्षिक शिखर सम्मेलन सामुहिक कार्यक्रम-2025 आयोजित किया जायेगा जिसमे विश्वविद्यालय के फिजियोथेरपिस्ट शामिल होंगे,इस कार्यक्रम में ,ओर्थोपेडिशियन, न्यूरोलोजिस्ट , कार्डियोलोजिस्ट सब मिल कर फिजिओथेरेपी कि नई तकनीक के बारे में चर्चा करेंगे इन सभी कार्यक्रम के दौरान डॉ अक्षत माथुर , डॉ विक्रम यादव , डॉ अतुल सिंह , डॉ अवतार दोई , डॉ हिमांशु माथुर डॉ आशुतोष शर्मा, डॉ. विकास माथुर ,डॉ . पीयूष धाकड़, डॉ. अनुज माथुर, , डॉ. गजेंद्र सिंह सहित जेएएनयू फिजिओथेरेपी नेटवर्क की टीम अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएगी ।

यह भी पढ़ें: Bihar : डायल-112 की टीम पर हमला, दबंगों ने पिस्टल और राइफल भी छीनी, थानाध्यक्ष समेत 4 पुलिस कर्मी घायल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें