
लखनऊ। विश्व मौसम विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में मौसम केन्द्र, सीसीएस एयरपोर्ट, लखनऊ में सोमवार 24 मार्च को विश्व मौसम विज्ञान दिवस मनाया गया । इस विशेष दिन के लिए विषयवस्तु ‘पूर्व चेतावनी के अंतर को एकजुटता के साथ पाटना’ निर्धारित की गई थी ।
इस अवसर पर कार्यालय आम जनता, विद्यार्थियों व शैक्षिक संस्थाओं के लिए सुबह साढ़े नौ बजे से शाम छह बजे तक तक खुला रहा । एयरोनॉटिकल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट सहित विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के छात्रों ने परिसर का दौरा किया।
छात्रों ने कार्यालय की कार्यप्रणाली तथा विभिन्न मौसम विज्ञान उपकरणों जैसे कि डॉप्लर मौसम रडार, उपग्रह चित्रों, सतही उपकरणों, विमानपत्तन मौसम उपकरण, रेडियो सोंडे, रेडियो विंड उपकरण आदि के संचालन से संबंधित जानकारी दी गई । इस मौके पर बच्चों ने कई सवाल पूछे।
विश्व मौसम विज्ञान दिवस को लेकर वेबसाइट पर संदेश देते हुए कहा गया कि जलवायु परिवर्तन हमारी पूरी सभ्यता के लिए एक वास्तविक और निर्विवाद खतरा है। इसके प्रभाव पहले से ही दिखाई दे रहे हैं और अगर हम अभी कार्रवाई नहीं करते हैं तो यह विनाशकारी होगा। विश्व मौसम विज्ञान दिवस 2025 का विषय है “एक साथ प्रारंभिक चेतावनी अंतर को बंद करना”।