विश्व कप विजेता स्नेह राणा का देहरादून एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत

देहरादून। महिला क्रिकेट विश्व कप में भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद टीम की स्टार ऑलराउंडर स्नेह राणा पहली बार अपने गृह नगर देहरादून लौटीं, जहां ढोल-नगाड़ों और फूलमालाओं के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया। सनौला निवासी स्नेह राणा ने कहा कि यह जीत पूरी टीम की मेहनत और समर्पण का परिणाम है।

एयरपोर्ट पर स्नेह का स्वागत करने पहुंचे उनके बड़े भाई कमल राणा और भाभी ऋचा राणा ने बताया कि चोट से उबरने के बाद स्नेह ने कड़ी मेहनत की और विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए देश को गौरवान्वित किया।

स्नेह ने बताया कि प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से मुलाकात उनके लिए एक अविस्मरणीय अनुभव रहा। उन्होंने बताया कि राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर वे मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री से भी मुलाकात कर सकती हैं।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्नेह राणा को फोन पर बधाई दी और उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने 50 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा करते हुए कहा कि स्नेह ने अपने संकल्प और प्रतिभा से प्रदेश का नाम विश्व पटल पर रोशन किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्नेह की सफलता राज्य की बेटियों के लिए प्रेरणा है और राज्य सरकार खिलाड़ियों को सर्वोत्तम सुविधाएं व प्रोत्साहन देने के लिए प्रतिबद्ध है। स्नेह राणा ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह आगे भी देश और उत्तराखंड का नाम रोशन करती रहेंगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें