कार्यशाला : उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय कैम्पा की कार्यशाला में डिजिटल एपीओ पोर्टल का शुभारंभ

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय कैम्पा (कंपेंसेटरी एफोरिस्टेशन फंड मैनेजमेंट एंड प्लानिंग अथॉरिटी) एक महत्वपूर्ण कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें डिजिटल एपीओ पोर्टल का शुभारंभ किया गया। इस पोर्टल का उद्देश्य वार्षिक प्रचालन योजना के प्रस्ताव और अनुमोदन प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करना है।

कार्यशाला के मुख्य अतिथि, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), वन, पर्यावरण, जन्तु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन, उत्तर प्रदेश, डॉ० अरूण कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश कैम्पा ने विगत 13 वर्षों में कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं, जिनमें 2.86 करोड़ पौधों का रोपण, 202 भवनों का निर्माण, और 131 सोलर वाटर पम्पों की स्थापना शामिल है।

उन्होंने कहा कि डिजिटल एपीओ पोर्टल के माध्यम से उत्तर प्रदेश कैम्पा के कार्य में और अधिक पारदर्शिता और दक्षता आएगी। उन्होंने कहा कि सबका साथ-सबका विकास-सबका प्रयास-सबका विश्वास’ का मूलमन्त्र आत्मसात कर ही जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों का सामना करते हुए सुरक्षित रह सकते है। इस भावना का अनुपम उदाहरण वृक्षारोपण महा अभियान के अन्तर्गत 09 जुलाई, 2025 को प्रदेश में एक दिन में 37 करोड़ से अधिक पौध रोपित किये गये।

प्रधान मुख्य वन संरक्षक और विभागाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश, सुनील चौधरी ने प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा कि राष्ट्रीय कैम्पा के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश कैम्पा ने कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं, जिनमें वृक्षारोपण, पौधशाला की गुणवत्ता में सुधार, और मानव वन्यजीव संघर्ष न्यून करने हेतु रेस्क्यू सेंटर की स्थापना शामिल है।

कार्यशाला में डिजिटल एपीओ पोर्टल के महत्व पर चर्चा की गई। इस पोर्टल के माध्यम से वार्षिक प्रचालन योजना के प्रस्ताव और अनुमोदन प्रक्रिया को सुव्यवस्थित किया जाएगा, जिससे उत्तर प्रदेश कैम्पा के कार्य में और अधिक पारदर्शिता और दक्षता आएगी।
कार्यशाला में उत्तरी क्षेत्र के 9 राज्यों के प्रतिभागियों ने ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रतिभाग किया। कार्यशाला में प्रधान मुख्य वन संरक्षक और विभागाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश, सुनील चौधरी, प्रबन्ध निदेशक, उत्तर प्रदेश वन निगम, ए०के० सिंह, और संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, निशान्त वर्मा सहित वरिष्ठ वनाधिकरियों ने प्रतिभाग किया।

ये भी पढ़ें: नाेएडा में बनेंगे वेंटीलेटर, विदेशी कंपनियों पर निर्भरता हाेगी कम

हाॅकी हीरो एशिया कप में भारतीय टीम ने कजाकिस्तान को 15-0 से हराया, पूल ए में शीर्ष स्थान पर बनायी जगह

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें