
जालौन मकान निर्माण के दौरान मजदूर लघु शंका करने गया था तभी वह हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया और जमीन पर गिरकर घायल हो गया जिसमें आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया लेकिन हालत गम्भीर होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद रिफर कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना कैलिया के ग्राम सामी निवासी शारुख पुत्र शहजाद उम्र करीब 30 वर्ष नदीगांव रोड स्थित मुहल्ला नया पटेल नगर में किराए के मकान में रहकर मेहनत मजदूरी करके अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करता है घटना दिनांक 6 जुलाई 2025 की है जब वह मुहल्ले में ही ग्राम कनासी निवासी राजू पटेल का मकान निर्माणाधीन है जिस पर वह मजदूरी का कार्य करने के लिए गया हुआ था और करीब 12 बजे दोपहर को उक्त लघुशंका करने गया तो मकान के पिछले हिस्से में एच टी लाइन बहुत नीचे होने के कारण चपेट में आ गया जिससे वह जमीन पर गिरकर घायल हो गया।
जिसे आनन फानन में मकान मालिक राजू पटेल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां पर चिकित्सकों ने हालत को गम्भीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडीकल कालेज के लिए रिफर कर दिया।
ये भी पढ़ें:
मुहर्रम के जुलूस में भारी बवाल : इन राज्यों में भिड़ंत, कई घायल, बढ़ाई गई सुरक्षा
https://bhaskardigital.com/huge-uproar-in-muharram-procession-clashes-in-these-states-many-injured-security-beefed-up/
जालौन में कागज फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का माल जलकर खाक
https://bhaskardigital.com/fire-broke-out-in-a-paper-factory-in-jalaun-goods-worth-lakhs-burnt-to-ashes/