
लखनऊ डेस्क: अमेजन के एक कर्मचारी ने अपनी दर्दभरी कहानी शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। एक व्यक्ति ने अपनी पहचान छिपाते हुए ब्लाइंड नामक वेबसाइट पर एक पोस्ट लिखी, जिसमें उसने अपने करियर में हुई तरक्की के बावजूद अपने निजी जीवन में आई समस्याओं का जिक्र किया। पोस्ट में कहा गया कि उसने अमेजन में लेवल 7 प्रमोशन तो हासिल कर लिया, लेकिन अब उसकी पत्नी तलाक की मांग कर रही है।
कर्मचारी ने बताया कि उसने तीन साल पहले सीनियर एक्जीक्यूटिव के तौर पर अमेजन जॉइन किया था, और हमेशा प्रमोशन पाने की इच्छा थी। लेकिन प्रमोशन के बाद उसका काम इतना बढ़ गया कि वह यूरोप और एशिया की टीमों के साथ समन्वय करने में व्यस्त हो गया। उसकी दिनचर्या ऐसी बन गई कि सुबह 7 बजे शुरू होने वाली मीटिंग रात 9 बजे तक चलने लगीं, और वह 14 घंटे तक मीटिंग्स में व्यस्त रहता था।
उसने अपनी पोस्ट में अफसोस जताया कि करियर और प्रमोशन की खातिर उसने अपनी पत्नी और परिवार के साथ समय बिताने की अहमियत नहीं समझी। इस वजह से वह अपनी पत्नी का ख्याल नहीं रख सका, और अपनी बेटी के जन्म के दिन भी वह ऑफिस की मीटिंग्स में व्यस्त था। जब उसकी पत्नी डिप्रेशन से जूझ रही थी, तब वह उसके पास नहीं था और उसे डॉक्टर के पास भी नहीं ले जा सका। अब उसकी पत्नी तलाक मांग रही है और उसे गहरा पछतावा है कि उसने रिश्तों को प्राथमिकता नहीं दी।















