
भारतीय रेलवे अपने यात्रियों को अच्छी सुविधाएं और सुरक्षा प्रदान करने के मकसद से लगातार नियमों में बदलाव करती रहती है। ट्रेनों को समय पर चलाना हो या फिर यात्रा के दौरान यात्रा से पहले और यात्रा के दौरान यात्रियों को खास सुविधाएं प्रदान कराने लिए रेलवे आए दिन कदम उठाती रहती है। इसी कड़ी में भारतीय रेलवे ने एक बार फिर नियमों में कुछ बदलाव किया है। इसके तहत ट्रेन टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव किए गए हैं। इस बदलाव के साथ ट्रेन यात्रियों को एक खास सुविधा मिल जाएगी। बता दें कि हाल में रेलवे ने एक बार फिर से तकिया-कंबल वापस देना शुरू कर दिया है। अब विभिन्न ट्रेनों में यात्रियों को रात में सोने के लिए तकिया और कंबल उपलब्ध कराए जा रहे हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच इन पर पाबंदियां लगा दी गई थीं।
हर दिन करोड़ों की संख्या में यात्री ट्रेन से ट्रैवल करके अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचते हैं। ऐसे में रेलवे भी यात्रियों की सुविधा का पूरा ध्यान रखता है। बीते कुछ वर्षों में कोरोना महामारी को देखते हुए इंडियन रेलवे ने अपने नियमों में की बड़े बदलाव किए हैं।
टिकट बुकिंग में हुआ ये बदलाव
भारतीय रेलवे ने नियमों में बदलाव करते हुए अब टिकट बुकिंग के दौरान अपने गंतव्य सटेशन के ऐड्रेस को भरने की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है। अब IRCTC यात्रियों से डेस्टिनेशन एड्रेस नहीं पूछेगा। रेल मंत्रालय ने यह आदेश जारी किया है. मंत्रालय ने टिकट रिजर्वेशन के दौरान गंतव्य का पता मांगने के प्रावधान को खत्म कर दिया है। इसके साथ ही अब IRCTC भी अपने सॉफ्टवेयर में भी बदलाव करेगा।
ये मिलेगी सुविधा
दरअसल वर्ष 2020 से कोरोना महामारी शुरू होने के बाद से रेलवे ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग के दौरान IRCTC वेबसाइट या ऐप पर डेस्टिनेशन एड्रेस को फिल करना अनिवार्य कर दिया था। लेकिन, अब रेल मंत्रालय ने एक नया नोटिफिकेशन जारी करते हुए आदेश दिया है कि यात्रियों को ऑनलाइन टिकट बुकिंग के दौरान गंतव्य पता नहीं भरना होगा। इससे टिकट बुकिंग करने में आसानी होगी।
बता दें कि, पिछले कुछ समय से कोरोना के घटते मामलों को देखते हुए कुछ बंद की गई सुविधा को दोबारा शुरू किया जा रहा है। इसके तहत मार्च के महीने में ट्रेनों में दिए जाने वाले बेडरोल,तकिया और कंबल की सुविधा को दोवारा बहाल कर दिया गया है। इसके साथ ही अब यात्री जनरल टिकट लेकर भी आसानी ट्रैवल कर सकेंगें।














