
चंडीगढ़ : देश की बेटियों ने आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप में इतिहास रच दिया है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार विश्व कप जीतकर पूरे देश को गर्व महसूस कराया है। टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर के पैतृक गांव मोगा के दुनेके में जीत का जश्न मनाया जा रहा है।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भारतीय महिला टीम को शानदार जीत की बधाई दी। उन्होंने कहा कि “भारत की बेटियों ने देश का नाम रोशन किया है। खेलों में पंजाबी हमेशा आगे रहे हैं और राज्य सरकार बच्चों को खेलों से जोड़ने तथा उन्हें नशे से दूर रखने के लिए आधुनिक खेल मैदान विकसित कर रही है।”
मुख्यमंत्री ने गर्व के साथ बताया कि महिला टीम में पंजाब की तीन बेटियां — हरमनप्रीत कौर, हरलीन देओल और अमनजोत कौर — शामिल हैं, जिन्होंने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि पुरुष टीम में भी शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा और अर्शदीप सिंह जैसे पंजाबी खिलाड़ी शामिल हैं, जबकि हॉकी और फुटबॉल दोनों टीमों की कमान भी पंजाब के खिलाड़ियों के हाथ में है।
भगवंत मान ने कहा, “हम पंजाब को उसकी असली पहचान — कुश्ती, कबड्डी, गिद्धा, भंगड़ा और फौज की परंपरा — लौटाएंगे। अब समय है कि पंजाब फिर से अपने गौरवशाली इतिहास को दोहराए।”
मुख्यमंत्री सोमवार को तरनतारन उपचुनाव के प्रचार अभियान में पहुंचे, जहां उन्होंने एक बड़ा ऐलान किया — “अगले बजट से पंजाब की सभी महिलाओं को हर महीने ₹1000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी।” वे आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी हरमीत सिंह संधू के समर्थन में रोड शो कर रहे थे।










