कोलकाता में महिला तस्करी का भांडाफोड़, छह गिरफ्तार

कोलकाता : कोलकाता पुलिस की मानव तस्करी विरोधी शाखा ने बुधवार को बड़तला थाना इलाके में एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है। इस दौरान नौ नाबालिकाओं समेत कुल 11 युवतियों को बचाया गया और छह आरोपितों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, इलाके के ही निवासी अमित बंद्योपाध्याय और उनकी पत्नी सरस्वती बंद्योपाध्याय अपने घर से देह व्यापार का अवैध धंधा चला रहे थे। छापेमारी के दौरान दोनों को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया गया। इनके अलावा चार और संदिग्धों को पकड़ा गया है, जिनमें एक महिला भी शामिल है। उसकी पहचान सुमन हालदार दक्षिण 24 परगना निवासी, दीप चट्टोपाध्याय, आकाश चौधरी और पूजा मिस्त्री तीनों उत्तर 24 परगना निवासी के रूप में हुई है। आरोपितों की उम्र 22 से 34 वर्ष के बीच बताई जा रही है।

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इलाके के एक घर में बालिकाओं और युवतियों से देह व्यापार कराया जा रहा है। इसी सूचना के आधार पर छापेमारी कर पीड़िताओं को मुक्त कराया गया।

उल्लेखनीय है कि कोलकाता और उसके आसपास के इलाकों में पहले भी कई स्पा और मसाज पार्लरों में ऐसे रैकेट पकड़े जा चुके हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपितों से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें