पारस हॉस्पिटल गुड़गांव ने कैंप लगा 387 महिलाओं को बांटी निःशुल्क दवाईयां
भास्कर समाचार सेवा
गुलावठी। जहां एक ओर कुछ प्राइवेट अस्पताल वाले गुलावठी क्षेत्र में हेल्थ कैंप आयोजन के नाम से अपना कारोबार बढ़ाने का काम कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर पारस हॉस्पिटल गुड़गांव ने गुलावठी के गांव उस्तरा में महिला रोग स्वास्थ्य जांच शिविर लगाकर सैकड़ों महिलाओं की ब्लड शुगर, ईसीजी, ब्लड प्रेशर, रेंडम ब्लड शुगर के अलावा कई अन्य जांचे आदि की जहां निःशुल्क जांच की, वहीं करीब 387 महिला रोगियों को फ्री दवाई भी वितरित कीं। इसके अलावा फिजियोथेरेपी आदि भी इस कैंप के माध्यम से निःशुल्क की गई।हेल्थ कैंप का उद्घाटन पारस हेल्थ केयर प्रा. लि.-पारस ग्रुप हॉस्पिटल गुड़गांव के एमडी डॉ. धर्मेंद्र नागर की धर्मपत्नी डॉ. गुरूदीप नागर ने किया। पारस ग्रुप के संस्थापक स्व. चौधरी वेदराम नागर एवं स्व. धर्मवती नागर को नमन् करते हुए इस कैंप में डॉक्टरों की अनुभवी टीम ने अपना काम शुरू किया। कैंप में यूं तो डॉ. श्रीजा देसाई, डॉ. राहुल कुमार फिजिशियन, डॉ. मनदीप कौर फिजिशियन, डॉ. सुप्रिया कुमारी एवं डॉ. अंजली साहू फिजियोथेरेपिस्ट आदि ने भी महिला मरीजों का चेकअप किया, लेकिन अपने परिवार के संस्कारों पर अमल करते हुए डॉ. गुरूदीप नागर ने स्वयं भी महिलाओं का चेकअप किया और रोगों से संबंधित विशेष परामर्श भी दिए। उल्लेखनीय है कि उनके पति डॉ. धर्मेंद्र नागर इस क्षेत्र के लिए समय-समय पर हेल्थ कैंप लगवाकर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सचेत करते हैं, वहीं समय-समय पर सामाजिक व धार्मिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। इस हेल्थ कैंप में सुबह से ही महिलाओं की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई। चौधरी वेदराम कॉलेज के मैनेजर राजेंद्र शर्मा ने बताया कि करीब 387 महिलाओं को निःशुल्क दवाईयां इस कैंप में वितरित की गईं।