
हरिद्वार। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के उत्तराखंड दौरे काे देखते हुए पुलिस ने मंगलवार देर रात महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला और प्रभारी सुनीता गावड़े की गाड़ी को चिड़ियापुर बॉर्डर पर रोकने से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर प्रदर्शन किया। इसके बाद पुलिस ने उनकी गाड़ी की एंट्री दी गई।
बुधवार हरिद्वार में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का कार्यक्रम है। इसे देखते हुए पुलिस ने जिले बार्डर पर बैरीकेडिंग लगाई गई थी।
मंगलवार देर रात हल्द्वानी से हरिद्वार आ रहीं महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला और प्रभारी सुनीता गावड़े की गाड़ी को पुलिस ने चिड़ियापुर बॉर्डर पर रोक लिया। हरिद्वार पुलिस तीन घंटे तक बैरीकेडिंग पर ज्योति रौतेला की गाड़ी को रोके रखा। इसकी खबर जब कांग्रेस कार्यकर्ताओं काे मिली ताे चिड़ियापुर बार्डर पर पहुंच गए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इसके बाद पुलिस ने रात करीब साढ़े बारह बजे महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला और प्रभारी सुनीता गावड़े की गाड़ी काे हरिद्वार में एंट्री दी गई।
दरअसल, ज्योति रौतेला और सुनीता ने रुद्रपुर में किसान की आत्महत्या और गिरधारी लाल साहू के बयान काे लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलकर ज्ञापन देने की बात कही थी। इस मामले को लेकर महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा ने भी ट्वीट किया। लांबा ने पुलिस पर दबाव बनाने और डराने धमकाने का आरोप लगाया। कांग्रेस ने पुलिस की इस कार्रवाई को मनमानी बताया।
कांग्रेस ज्योति रौतेला ने आरोप लगाया कि बीते दिनों किसान सुखवंत सिंह ने आत्महत्या की थी। इस मामले में पुलिस ने निचले स्तर के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की, लेकिन उच्च अधिकारियों को बचाया जा रहा है।
उन्हाेंने कहा कि दूसरा मामला कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या के पति से जुड़ा है। उन्होंने बीस से पच्चीस हजार में महिलाओं के व्यापार की बात कही थी। रेखा आर्या के पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई होनी चाहिए। राैतेला ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हरिद्वार आने वाले हैं, कांग्रेस इन्हीं मांगों को लेकर उन्हें ज्ञापन देने वाली थी, लेकिन उन्हें बॉर्डर पर जबरन रोका गया है, जो गलत है।















